1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोप में पहली बार डीजल से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बिकीं

१९ जुलाई २०२३

इलेक्ट्रिक गाड़ियां बाजार में अपनी बढ़त बना रही हैं, लेकिन अभी भी पेट्रोल कार सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी के साथ नंबर पर बना हुआ है, जबकि हाइब्रिड कारें दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.

https://p.dw.com/p/4U72A
जून में इलेक्ट्रिक बैटरी कारों की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 15.1 प्रतिशत हो गई.
जून में इलेक्ट्रिक बैटरी कारों की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 15.1 प्रतिशत हो गई.तस्वीर: Ikuhiro Yoneda/The Yomiuri Shimbun/AP Images/picture alliance

बीते महीने यूरोप में पहली बार नए इलेक्ट्रिक बैटरी वाहन ने डीजल कार की बिक्री को पीछे छोड़ दिया है. ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए कार कंपनियां और उपभोक्ता प्रदूषण फैलाने वाले जीवाश्म ईंधन से चलने वाली गाड़ियों से दूरी बना रहे हैं. 

डीजल से आगे इलेक्ट्रिक कारें

यूरोपीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के मुताबिक, जून में इलेक्ट्रिक बैटरी कारों की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 15.1 प्रतिशत हो गई. इस दौरान यूरोपीय संघ में 158,000 से ज्यादा गाड़ियां बेची गईं. जर्मनी, फ्रांस और नीदरलैंड जैसे सभी प्रमुख बाजारों में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई. ऑटोमोबाइल एसोसिएशन ने कहा है कि 2023 के पहले छह महीनों में नई EU कार रजिस्ट्रेशन में 5.4 मिलियन नई यूनिट्स के साथ 17.9 प्रतिशत की बढ़त हुई.

 

यूरोप की ज्यादातर कंपनियों ने अब अपना ध्यान पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों के विकास पर लगा दिया है. पहले से बाजार में मौजूद डीजल और पेट्रोल कारों के अब इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतारे जा रहे हैं. इसके साथ ही कंपनियों ने नये सिरे से इलेक्ट्रिक कारो के विकास पर अपना ध्यान लगाया है. इसके लिए निर्माण प्रक्रिया में भी भारी बदलाव किये जा रहे हैं. चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ने और पेट्रोल डीजल की महंगाई ने आम लोगों को भी इलेक्ट्रिक कारों की ओर ले जाने में बड़ी भूमिका निभाई है.

जर्मनी, फ्रांस और नीदरलैंड जैसे सभी प्रमुख बाजारों में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई.
जर्मनी, फ्रांस और नीदरलैंड जैसे सभी प्रमुख बाजारों में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई.तस्वीर: Jelena Djukic Pejic/DW

पेट्रोल कार सबसे आगे

पेट्रोल कार अभी भी 36.3 प्रतिशत की सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी के साथ नंबर पर बना हुआ है, जबकि हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन 24.3 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे.  एक लॉबी ग्रुप ने बुधवार को कहा, हालांकि यह बिक्री कोविड के पहले दिनों जैसी अभी भी नहीं है.  कोरोनो वायरस की महामारी से पहले 2019 में गाड़ियों की बिक्री के लिहाज से वर्तमान में बिकी गाड़ियों की संख्या करीब 21 फीसदी कम है. हालांकि हाल के महीने के सुधारों से संकेत मिलता है कि महामारी के चलते बाधित सप्लाई के बाद अब यूरोपीय ऑटोमोटिव उद्योग रिकवर कर रहा है.

कार कंपनियां और उपभोक्ता प्रदूषण फैलाने वाले जीवाश्म ईंधन से चलने वाली गाड़ियों से दूरी बना रहे हैं. 
कार कंपनियां और उपभोक्ता प्रदूषण फैलाने वाले जीवाश्म ईंधन से चलने वाली गाड़ियों से दूरी बना रहे हैं. तस्वीर: Bernd Feil/MiS/IMAGO

पीवाई/एनआर  (एएफपी)  

दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक ट्रक