कोरोना के नए वेरिएंट से पनपती चिंता
२१ अगस्त २०२३यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) के मुताबिक BA.2.86 नाम का यह नया सार्स-कोव -2 वेरिएंट 18 अगस्त को यूके में पाया गया. इसके अलावा यह इस्राएल, डेनमार्क और संयुक्त राज्य अमेरिका में भी मिला है. कोविड-19 का कारण बनने वाले ऐसे नए वायरस की वंशावली परखी जा रही है जो बहुत तेजी म्यूटेट करता है. वैज्ञानिक इसलिए इस पर नजर रखे हुए हैं क्योंकि इसमें 36 उत्परिवर्तन हैं जो इसे वर्तमान के प्रमुख XBB.1.5 वेरिएंट से अलग करते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन ने नए कोविड-19 बूस्टर वैक्सीनेशन की तैयारी में है. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि इस शरद ऋतु में संक्रमण की इस नई लहर का मुकाबला करने के लिए बाइडेन प्रशासन सभी अमेरिकियों से बूस्टर शॉट लगवाने का आग्रह करने की योजना बना रहा है. अधिकारी ने यह भी कहा कि रोग नियंत्रण केंद्र और रोकथाम ने संक्रमण में वृद्धि रिपोर्ट की है और इसके चलते कई लोगों को अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ रहा है, लेकिन स्तर कम बना हुआ है.
कोविड-19 के कई वेरिएंट
सार्स कोव-2 के कई और वेरिएंट भी सामने आ चुके हैं जैसे BA.5 सबवेरियंट जिनकी वजह से दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों में बढ़ोत्तरी हुई. लेकिन अमेरिका के कोविड-19 संयोजक डॉ. आशीष झा का मानना है कि हमारी जिंदगी से शायद अब कोविड कहीं नहीं जाने वाला. स्क्रिप्ट रिसर्च ट्रांसलेशनल इंस्टिट्यूट के प्रमुख एरिक टोपोल कहते हैं कि जब तक कि हम कुछ जरूरी कदम नहीं उठाते, जैसे कि नई पीढ़ी की वैक्सीन तैयार कर लें और उन्हें सबके बीच बराबर बांटें, "दुनिया इसी तरह कोविड का उभार देखती रहेगी.”
अलग अलग असर वाले वेरिएंट
पिछले साल के ओमिक्रॉन सबवेरियंट BA.4 और BA.5, दूसरे तमाम वेरिएंटों से ज्यादा तेजी से पनपे. BA.2 जैसे अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में ये वेरियंट ज्यादा संक्रामक था. संक्रमण को निष्प्रभावी करने वाली एंटीबॉडीज की शिनाख्त करने में मुश्किलें खड़ी करने के अलावा, BA.5 वेरियंट दूसरे ओमिक्रॉन सबवेरियंटों की अपेक्षा ज्यादा संक्रामक साबित हुआ.
अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं है कि BA.2.86 पिछले संस्करणों की तुलना में ज्यादा तेजी से फैलता है या अधिक गंभीर बीमारी का कारण बनेगा. सीडीसी ने कहा कि खुद को कोविड से बचाने के बारे में उसकी सलाह वही रहेगी. टोपोल बताते हैं कि BA.2.86 के बहुत सारे म्युटेशन इसको इसकी संरचना में मौलिक रूप से पहले के वेरिएंट से भिन्न बनाते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य सवाल यह है कि क्या BA.2.86 अत्यधिक संक्रमण क्षमता वाला साबित होगा.
एचवी/ओएजे (रायटर्स, एपी)