1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईयू सम्मेलन: अनिश्चितता के गहरे बादल

१६ सितम्बर २०१६

ब्रेक्जिट के बाद यूरोपीय संघ का पहला शिखर सम्मेलन स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा में हो रहा है. ब्रातिस्लावा से डीडब्ल्यू की बारबरा वेसेल का कहना है कि सदस्य देशों में एकता की कमी है.

https://p.dw.com/p/1K3S5
Slowakei EU Gipfel Ankunft Merkel
तस्वीर: Reuters/L. Foeger

शिखर सम्मेलन से पहले यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा कि वह दोटूक अंदाज में विश्लेषण करेंगे कि यूरोपीय संघ से बाहर जाने के ब्रिटेन के फैसले की क्या वजह रहीं. उन्होंने कहा कि वह 'ब्रातिस्लावा रोडमैप ' भी तैयार करेंगे जो मौजूदा उदासीनता से निकलने का रास्ता दिखाएगा.

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने भी माना है कि यूरोप इस समय अपने नाजुक दौर से गुजर रहा है. सम्मेलन के सिलसिले में गुरुवार को फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से बैठक के बाद उन्होंने कहा कि सदस्य देश तेजी और कारगर तरीके से काम करेंगे. लेकिन ये बात जर्मनी और फ्रांस पर भी लागू होती है. यूक्रेन जैसे मुद्दों पर तो वे एक दिखते हैं, लेकिन अन्य मुद्दों पर उनके बीच कम ही सहमति दिखती है.

Frankreich Paris Präsident Hollande und Kanzlerin Merkel
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/F. Mori

अब मैर्केल कुछ ऐसे ठोस कामों को उठा रही हैं जिनसे यूरोयीय संघ के नागरिकों को बताया जा सके कि एक साथ रहने का कितना फायदा होता है. वह प्रशासनों के बीच सहयोग बढ़ाना चाहती हैं, खर्चों में कटौती चाहती हैं और यूरोपीय संघ की रक्षा परियोजनाओं को व्यवस्थित करना चाहती हैं.

लेकिन ये काम आसान नहीं होगा. अपनी प्रवासी नीति को लेकर उन्हें अब भी विरोध झेलना पड़ रहा है. इस समस्या से निटपने के बारे में एकजुटता की कमी दिखाई देती है. पोलैंड, चेक रिपब्लिक, स्लोवाकिया और हंगरी जैसे देश मुसलमान देशों से प्रवासियों को लेने के बिल्कुल खिलाफ है और वे ईसाइयत को ही यूरोपीय संघ का इकलौता साझा मूल्य मानते हैं.

इस मुद्दे पर सबसे ज्यादा मुखर हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान हैं जिन्हें पोलिश प्रधानमंत्री का भी समर्थन हासिल है. यहां तक कि जिस ग्रीस को कर्ज संकट के दौरान यूरोपीय संघ के पैसे से बहुत फायदा हुआ है, वो भी भूमध्यसागरीय देशों से संघ के खिलाफ खड़े होने को कहा रहा है.

तस्वीरों में देखिए: टूटता संसार

इस सम्मेलन में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे को आमंत्रित नहीं किया गया है, लेकिन निश्चित तौर पर ब्रेक्जिट चर्चा का एक बड़ा मुद्दा होगा. 23 जून को ब्रेक्जिट जनमत संग्रह में ब्रिटेन ने जब से यूरोपीय संघ से बाहर जाने को हरी झंडी दिखाई है, तब से यूरोपीय संघ के सामने एकता का संकट खड़ा हो गया है. लेकिन जब तक ब्रिटेन संघ से औपचारिक तौर पर बाहर जाने के लिए आर्टिकल 50 का इस्तेमाल नहीं करेगा, तब तक कुछ नहीं होगा. बहरहाल अनिश्चितता के बीच भविष्य को लेकर आशंकाएं बनी हुई हैं.

बारबरा वेसेल/एके

क्या आप जानते हैं: यूके, जीबी, ब्रिटेन और इंग्लैंड में फर्क?