सबसे लंबा, ऊंचा, गहराः सब यूएई में
युनाइटेड अरब अमीरात 50 साल का हो गया है. इन 50 सालों में यह देश दुनिया के कई अजूबों का घर बन चुका है. देखिए...
सबसे गहरा स्विमिंग पूल
इसी साल जून में डीप डाइव दुबई खोला गया जो दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल है. इसमें 60 मीटर ऊंचाई से कूद लगाई जाती है. अंदर आप शतरंज खेल सकते हैं. एक डूबे हुए नकली शहर की सैर कर सकते हैं और गुफाओं घूम सकते हैं.
सबसे बड़ा फेरिस व्हील
इसी साल अक्टूबर में आईन दुबई को खोला गया जो दुनिया का सबसे बड़ा झूला है. इसका घेरा 250 मीटर का है. इसमें 48 डोले हैं जिनमें से हरेक में 40 लोग बैठ सकते हैं. इसका एक चक्कर 38 मिनट में पूरा होता है.
सबसे तेज रोलरकॉस्टर
दुनिया का सबसे तेज रोलर कॉस्टर यूएई की राजधानी अबू धाबी में है. 2010 में खोला गया फेरारी वर्ल्ड थीम पार्क इसका घर है और इसकी रफ्तार 240 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है.
सबसे ऊंची इमारत
बुर्ज खलीफा को तो जानते ही हैं लोग. दुनिया की यह सबसे ऊंची इमारत 828 मीटर ऊंची है जिसे 2010 में खोला गया था.
सबसे लंबी जिपलाइन
रस अल-खैमा में बनी जबल जाएस फ्लाइट दुनिया की सबसे लंबी जिपलाइन है. 2018 में शुरू हुई इस जिपलाइन की लंबाई है 2831.88 मीटर.