ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में बीते कई दिनों से भयानक आग लगी है.
२७ नवम्बर २०१९ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में पिछले हफ्तों से भयानक आग लगी हुई है. कई दिनों से न्यू साउथ वेल्स भी इस आग की चपेट में है. जंगल के जंगल जल रहे हैं और जानवरों की जान पर बन आई है. मंगलवार को न्यू साउथ वेल्स में दमकलकर्मी उस समय झूम उठे जब वहां अचानक बारिश होने लगी. जैसे ही बारिश हुई जंगल की आग बुझने लगी और फायर सर्विस विभाग के लोग नाचते और खुशी मनाते दिखे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ट्वीटर पर एक वीडियो डाला है जिसमें खुशी मनाते और झूमते लोग नजर आ रहे हैं.
अक्टूबर के शुरुआत से ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगी हुई और इसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों मकान जलकर खाक हो चुके हैं. आग के कारण 37 लाख एकड़ की जमीन जलकर बर्बाद हो चुकी है. अब भी ऑस्ट्रेलिया के कई इलाकों में आग लगी हुई है. न्यू साउथ वेल्स में ही आग की 129 घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं. राज्य के बड़े इलाके पर आग का गंभीर खतरा बरकरार है. फायर सर्विस के 1800 कर्मचारी दिन-रात एक कर आग से निपटने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. 66 जगहों पर तो ऐसी आग लगी है, जिनपर अब तक काबू पाया नहीं जा सका है.
हाल के दिनों में पुलिस ने ऐसे कई लोगों को गिरफ्तार किया है जिनपर जानबूझकर आग लगाने का आरोप है. बुधवार को पुलिस ने 19 साल के एक किशोर को गिरफ्तार किया और उस पर जानबूझ कर आग लगाने का आरोप लगाया है. यह शख्स अब तक आग बुझाने में दमकलकर्मियों की मदद कर रहा था जबकि पुलिस का कहना है कि उसने कम से कम सात जगहों पर आग लगाई है. इससे पहले अक्टूबर में भी उसे आग लगाने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद वह आग बुझाने के काम में जुट गया. इस साल 50 से ज्यादा लोगों को आग के प्रतिबंध तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इनमें से ज्यादातर बच्चे हैं.
इस भयानक आग के कारण लाखों पेड़, हजारों एकड़ की फसल बर्बाद हो गई और कई जानवार मारे जा चुके हैं. पिछले दिनों एक और वीडियो सामने आया जिसमें एक महिला अपनी शर्ट उतारकर कुआला की जान बचाती दिख रही है, महिला ने आग की परवाह किए बगैर कुआला को बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया, हालांकि उस कुआला की इलाज के दौरान मौत हो गई. लोगों ने सोशल मीडिया पर इस साहसी महिला की जमकर तारीफ भी की.
एए/एनआर(रॉयटर्स)
__________________________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore