भारत के सबसे अच्छे शहर
पर्यावरण और भविष्य के अनुकूल विकास करने के मामले में भारत का सबसे अच्छा शहर शिमला को माना गया है और धनबाद को सबसे खराब. नीति आयोग के प्रथम सस्टेनेबल डिवेलपमेंट गोल अर्बन इंडेक्स की लिस्ट...
सबसे अच्छा शहर
नीति आयोग के मुताबिक सबसे टिकाऊ विकास शिमला में हो रहा है. उसे सबसे ज्यादा 76 अंक मिले. तमिलनाडु का कोयंबटूर दूसरे नंबर पर रहा है, जिसे 73 अंक मिले हैं.
टॉप पांच में केरल के दो शहर
तीसरे और पांचवें नंबर पर केरल के शहर तिरवनंतपुरम और कोच्चि हैं. इन दोनों के साथ-साथ चंडीगढ़ को भी 72 अंक मिले हैं.
सबसे खराब शहर
झारखंड का धनबाद इस सूची में सबसे नीचे है. उसे सबसे कम 52 अंक मिले हैं.
सबसे कम अंक
पटना (57), गुवाहाटी (56), ईटानगर (55) और मेरठ (55) को नीति आयोग की सूची में सबसे नीचे के पांच शहरों में रखा गया है.
नौकरी देने में अव्वल
भारत में बेंगलुरु ही एक ऐसा शहर है जो रोजगार और आर्थिक विकास के पैमाने पर खरा उतरा है. इस मामले में उसे 79 अंक मिले.
आर्थिक विकास और कहां
आर्थिक विकास और रोजगार देने के मामले में दूसरे नंबर पर रायपुर (64) है. उसके बाद देहरादून व पणजी का नंबर है जिन्हें 59-59 अंक मिले हैं. लेकिन ये तीनों शहर भी अभी लक्ष्य हासिल करने से बहुत दूर हैं.
आर्थिक विकास में सबसे खराब
इस श्रेणी में कोलकाता को सबसे नीचे रखा गया है. उसे 100 में से मात्र तीन अंक मिले हैं. मुंबई और पटना को 17-17 अंक मिले.