आसमान में ड्रोन जाम से कैसे निपटा जाए
१८ अक्टूबर २०२१इस्राएल को ड्रोन तकनीक का प्रमुख केंद्र माना जाता है. सूशी, आइसक्रीम और बीयर की डिलीवरी तक के लिए फिलहाल ड्रोन का इस्तेमाल इस्राएल में किया जा रहा है. लेकिन ड्रोन के बढ़ते इस्तेमाल से टक्कर का खतरा बढ़ रहा है और इस स्थिति में इस्राएली वायु सेना के पूर्व कर्मियों की मदद ली जा रही है.
हवा में ट्रैफिक जाम
ड्रोन को तेल अवीव के तट से विभिन्न वस्तुओं को पहुंचाते हुए देखा जा सकता है. कभी ये ड्रोन सूशी पहुंचाते हैं तो कभी बीयर की डिलीवरी करते हैं. आइसक्रीम पहुंचाने के लिए भी इन दिनों ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
हाईलैंडर के विशेषज्ञ ड्रोन की बढ़ती संख्या के साथ-साथ टकराव के बढ़ते जोखिमों को रोकने के लिए काम कर रहे हैं. विभिन्न कंपनियां ड्रोन डिलीवरी में लगी कंपनियों को अपनी सेवाएं दे रही हैं, जिसमें ड्रोन की रणनीति भी तैयार की जाती है.
हाईलैंडर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इलॉन एबेलसन कहते हैं, "ड्रोन उड़ाना कोई समस्या नहीं है. समस्या ये है कि एक ही समय में कई कंपनियों द्वारा बनाए गए अलग-अलग ड्रोन उड़ते हैं. इन ड्रोन की निगरानी हमारे सॉफ्टवेयर द्वारा की जाती है और हम सुनिश्चित करते हैं कि ये आपस में न टकराएं."
इस्राएल ने ड्रोन तकनीकी को प्रोत्साहित करने के लिए निजी और सार्वजनिक सहयोग की मदद से 60 लाख डॉलर का निवेश किया है. इसी परियोजना के तहत हाईलैंडर कंपनी ने यह नई तकनीक प्रदर्शित की है, जिसे ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इस्राएल इनोवेशन अथॉरिटी के तहत ड्रोन पहल की प्रमुख डानिएला पार्थम के मुताबिक, "भविष्य में किसी भी समय इस्राएल के शहरों में सैकड़ों ड्रोन होंगे, और इस स्थिति से पहले टकराव को रोकने के लिए एक रणनीति विकसित की जा रही है. हमारा लक्ष्य इस्राएल में प्रतिस्पर्धी बाजार बनाना है न कि किसी एक कंपनी का वर्चस्व."
देखें-किसानों का मददगार ड्रोन
वह कहती हैं, "हमारे लक्ष्यों में से एक है यातायात की भीड़ को कम करना, प्रदूषण को कम करना और माल की डिलीवरी के लिए एक बेहतर और सुरक्षित वातावरण बनाना है."
इस्राएली ड्रोन कार्यक्रम और देशों के मुकाबले बहुत आधुनिक है. कार्यक्रम के बारे में सबसे बड़ी चिंता गजा में रहने वाले फलस्तीनियों द्वारा व्यक्त की गई है, जो मानते हैं कि घिरी हुई गजा पट्टी में इस्राएली ड्रोन डर का माहौल पैदा करते हैं. हालांकि इस्राएल का कहना है कि वाणिज्यिक ड्रोन कार्यक्रम एक नया दृष्टिकोण देगा.
एए/वीके (एएफपी)