1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिजापान

शिंजो आबे की गोली मार कर हत्या

८ जुलाई २०२२

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को नारा शहर में एक चुनावी सभा के दौरान गोली मार दी गई. पुलिस का कहना है कि 41 वर्षीय हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

https://p.dw.com/p/4Dpsq
Japan l Ex-Regierungschef Shinzo Abe ist tot
तस्वीर: Jorge Silva/REUTERS

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की गोली मार कर हत्या

जापान के सरकारी टीवी चैनल एनएचके की फुटेज के मुताबिक आबे भाषण देते हुए अचानक गिर गए और फिर कई सुरक्षाकर्मी उनकी तरफ दौड़े. गिरते समय आबे ने अपनी छाती पर हाथ रखा हुआ था और उनकी शर्ट खून से लाल हो गई थी. एनएचके ने बताया कि उसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने मौके पर ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. आबे की मौत की पुष्टि करते हुए अस्पताल ने कहा कि उन्हें दो गहरी चोटें लगीं, एक चोट दिल में थी. 

आबे नारा में एक चुनावी भाषण दे रहे थे. रविवार को देश की संसद के ऊपरी सदन के लिए चुनाव होने हैं और आबे उसी के संदर्भ में भाषण दे रहे थे. हमला जापान के लिए दिल दहला देने वाला है. जापान को दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में माना जाता है और वहां हथियारों को लेकर काफी कड़े कानून हैं.

Japan | Attentat auf Shinzo Abe
पुलिस ने मौके पर ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.तस्वीर: Kazuhiko Hirano/Yomiuri Shimbun/AP Photo/picture alliance

आबे पर हमले की पुष्टि करते हुए जापान की सरकार के प्रमुख कैबिनेट सचिव हीरोकाजु मात्सुनो ने पत्रकारों को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री को स्थानीय समय के अनुसार "सुबह के 11:30 बजे गोली मारी गई. एक व्यक्ति, जिस पर शूटर होने का शक है, उसे हिरासत में ले लिया गया है." मात्सुनो ने यह भी कहा, "कारण जो भी हो, इस तरह की क्रूरता को कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं." 

हमले के समय मौके पर मौजूद एक महिला ने एनएचके को बताया, "वो भाषण दे रहे थे और तभी एक व्यक्ति पीछे से आया. पहली गोली तो किसी खिलौने जैसे लगी. वो गिरे नहीं और तब एक बड़ा धमाका सुनाई दिया. दूसरी बार गोली चलाने पर चिंगारियां और धुंआ दिखाई दिया. दूसरी गोली के बाद लोगों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें कार्डिएक मसाज दिया." 67 वर्षीय आबे की पार्टी सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक सूत्र ने जीजी समाचार एजेंसी को बताया कि वो वहीं गिर गए और उनकी गर्दन से खून निकल रहा था. 

Japans Ex-Regierungschef Shinzō Abe nach Attentat gestorben
मौत की पुष्टि करते हुए अस्पताल ने कहा कि आबे को दो चोटें लगीं, एक चोट दिल में थी.तस्वीर: Shohei Izumi/AP Photo/picture alliance

शिंजो आबे पहली बार 2006 में जापान के प्रधानमंत्री चुने गए. 52 की उम्र में वे देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे. एक साल के बाद पार्टी में हुए कई स्कैंडलों के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. 2012 में जापान की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के नारे के साथ उनकी वापसी हुई. आबे जापान में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले प्रधानमंत्री थे. उन्हें उनकी आर्थिक और सुरक्षा नीतियों के कारण जाना जाता है.

सीके/वीके (एपी, एएफपी, रॉयटर्स)