शिक्षा में बंगाल अव्वल, बिहार फिसड्डी
भारत सरकार की इकनॉमिक अडवाइजरी काउंसिल टु द प्राइम मिनिस्टर (EAC-PM) ने 2021 का फाउंडेशनल लिटरेसी ऐंड न्यूमरेसी इंडेक्स जारी किया है. यह इंडेक्स बताता है कि 10 साल से कम उम्र के छात्रों का ज्ञान किस स्तर पर है.
सबसे ऊपर पश्चिम बंगाल
इस इंडेक्स में पश्चिम बंगाल के बच्चों को सबसे होनहार बताया गया है. यह बड़े राज्यों की श्रेणी का नतीजा है. सबसे खराब नंबर बिहार को मिले. तमिलनाडु दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर रहा.
छोटे राज्यों में केरल अव्वल
छोटे राज्यों की श्रेणी में सबसे ज्यादा ज्ञान केरल के बच्चों में पाया गया. सबसे बुरा हाल झारखंड का रहा. दूसरे नंबर पर हिमाचल प्रदेश और तीसरे पर पंजाब का नंबर था.
केंद्र शासित प्रदेश
यूटी कैटिगरी में लक्षद्वीप सबसे ऊपर रहा जबकि लद्दाख का प्रदर्शन सबसे खराब रहा.
उत्तर पूर्वी राज्य
उत्तर पूर्वी राज्यों की कैटिगरी अलग थी. वहां मिजोरम को अव्वल नंबर दिया गया जबकि अरुणाचल प्रदेश को सबसे कम.
औसत से भी नीचे
इस अध्ययन में पाया गया कि आधे से ज्यादा राज्यों का स्कोर राष्ट्रीय औसत (28.05) से नीचे था.
पैमाने
इस अध्ययन में विभिन्न राज्यों को 41 मानकों पर परखा गया. इसके लिए पांच स्तंभ तय किए गए थे जिनमें शिक्षा तक पहुंच, आधारभूत स्वास्थ्य, नतीजे और प्रशासन शामिल हैं