हर 10 में से 4 जापानी वर्जिन हैं: सर्वे
२० सितम्बर २०१६यह सर्वे दिखाता है कि जापान में किस तरह लोगों की सेक्स में दिलचस्पी घटती जा रही है. ऐसे में जापान की सरकार घटती जन्मदर और बूढ़ी होती आबादी को लेकर चिंतित है. जापान के राष्ट्रीय जनसंख्या और सामाजिक सुरक्षा शोध संस्थान ने अपने सर्वे में 18 से 34 साल के पांच हजार ऐसे लोगों को शामिल किया जो अकेले ही रह रहे हैं. सर्वे के मुताबिक इनमें से 42 प्रतिशत पुरुषों और 44 प्रतिशत महिलाओं ने कभी सेक्स नहीं किया है.
ये सर्वे जून 2015 में किया गया जो बताता है कि जापान में शारीरिक संबंध न बनाने वाले लोगों की तादात बढ़ रही है. 2005 में भी इसी तरह का एक सर्वे किया गया था. कभी सेक्स न करने वाले लोगों की संख्या तब एक तिहाई थी. कुछ ने अपनी मर्जी से ये फैसला किया जबकि कुछ मामलों में अन्य कारण जिम्मेदार रहे.
किस देश में सबसे ज्यादा हैं 15 से पहले सेक्स करने वाली लड़कियां
2015 के सर्वे में यह भी पता लगा है कि सिंगल रहने वाले हर 10 में से सात पुरुष किसी तरह के रिश्ते में नहीं हैं जबकि सिंगल महिलाओं में ये संख्या 10 में से छह है. तुलना करने के लिए ठीक ठीक आंकड़े तो मौजूद नहीं हैं लेकिन लगता है कि जापानी लोग अन्य विकसित देशों के मुकाबले कम सेक्स करते हैं.
जापान के राष्ट्रीय जनसंख्या और सामाजिक सुरक्षा शोध संस्थान के ही 2010 के सर्वे में 18-19 साल के लोगों में से 68 फीसदी ने बताया कि उन्होंने कभी सेक्स संबंध नहीं बनाए हैं. वहीं कॉन्डम बनाने वाली कंपनी ड्यूरेक्स ने 2010 में ही यूरोप में किए गए अपने एक सर्वे में कहा कि 15-20 साल की उम्र के लोगों में वर्जिनिटी की दर बहुत कम है. मिसाल के तौर पर 20 साल की उम्र तक पहुंचते पहुंचते सेक्स न करने वाले जर्मनों की संख्या 20 प्रतिशत से भी कम है. सामाजिक रूप से रुढ़िवादी माने जाने वाले तुर्की में भी ये आकड़ा सिर्फ 37 फीसदी है.
देखिए, सेक्स के मामले में सबसे संतुष्ट देश
कुल मिलाकर जापान पहुंचने वाले पर्यटकों के जेहन में देश की जो पहचान उभरती है, असल हालात उससे अलग है. जापान में सेक्स के सिंबल आपको हर जगह दिखते हैं. मांगा कॉमिक्स अपनी कामुकता के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. बड़े ही नहीं छोटे शहरों में यौन कर्मियों को देखा जा सकता है. जापान में बड़े पैमाने पर पोर्न सामग्री तैयार होती है.
जापान में सेक्स सर्वे करने वाली संस्था के प्रमुख फुतोशी इशी कहते हैं कि असल समस्या शायद ये है कि जीवन के बारे में लोगों की कल्पना और उसकी असलियत के बीच खाई बढ़ती जा रही है. उनके मुताबिक, “इसीलिए लोग या तो शादी देर में करते हैं या फिर जिंदगी भर अकेले रहने का फैसला करते हैं.”
एके/वीके (एएफपी)
मिलिए, 15 से पहले सेक्स करने वाले लड़कों से