फ्रांस के इस रेस्तरां में परोसा जा रहा है भविष्य का भोजन: कीड़े
फ्रांस के एक रेस्तरां का खाना कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है. लेकिन दुनिया की आबादी जिस गति से बढ़ रही है, पोषण विशेषज्ञ पौष्टिक कीट भोजन को भविष्य का भोजन बता रहे हैं. कीट वाला भोजन कई देशों में खाया जाता है.
खाने में क्या है? कीड़े!
शेफ लॉरेन विये के बनाए खाने सिर्फ उनके लिए है जो खाने के लिए कुछ नया चाहते हैं. आज चॉकलेट में डूबे झींगे, पीले पतंगे और टिड्डियों वाली सब्जियां हैं. इस रेस्तरां में आने वाले ग्राहकों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ रही है.
पहली बार खाने वालों को पसंद आएगा!
रेस्तरां के शेफ कहते हैं, "यह पहली बार खाने वालों के लिए आदर्श व्यंजन है." उन्होंने बताया कि वे कीट के आटे से पास्ता तैयार कर रहे हैं और शकरकंदी के साथ लार्वा भी परोसा जाएगा. वे कहते हैं, "वास्तव में इसमें दिलचस्प स्वाद है. बहुत से लोग यह नहीं कह सकते कि उन्हें यह पसंद नहीं है."
यूरोप में कीड़े खाने की अनुमति
यूरोपीय खाद्य सुरक्षा एजेंसी (ईएफएसए) ने इस साल जनवरी में इंसान के उपभोग के लिए पीले ग्रब को उपयुक्त घोषित किया था. मई में यूरोपीय बाजार में बेचने की अनुमति दी गई थी. इसी तरह, यूरोपीय एजेंसी ने कीड़ों की लगभग एक दर्जन प्रजातियों की बिक्री की अनुमति दी है. इनमें टिड्डियां और झींगुर शामिल हैं.
प्रोटीन, वसा और फाइबर से भरपूर
ये लार्वा प्रोटीन, वसा और फाइबर से भरपूर होते हैं. इन्हें किसी भी खाने में इस्तेमाल किया जा सकता है, यानी इन्हें खाने और सलाद में इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं पास्ता, बिस्कुट या ब्रेड के आटे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
"पौष्टिक कीड़े"
यूरोपीय आयोग के स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा प्रवक्ता स्टीफान डी कीर्समाइकर कहते हैं, "कीड़े पौष्टिक होते हैं. वे हमें खाद्य प्रणाली में स्थायी और स्वस्थ भोजन प्रदान कर सकते हैं."
चुनौती भी
हालांकि, शेफ लॉरेन विये को अभी भी दो बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. एक है लोगों को ऐसा खाना खाने के लिए राजी करना और दूसरा यह पता लगाना कि किन खाद्य पदार्थों से ऐसे कीड़ों को और स्वादिष्ट बनाया जा सकता है.
कितना आसान होगा अपनाना
कीटों से बना भोजन भविष्य की खाद्य जरूरतों को पूरा करने में मददगार हो सकता है. लेकिन अब भी इस क्षेत्र में विकास की जरूरत है. खुद को ऐसे खाने के लिए तैयार करना भी आसान नहीं है.