अर्जेंटीना में सूखे की स्थिति गंभीर है. किसान बताते हैं कि उन्होंने बीते कई दशकों में ऐसा सूखा नहीं देखा. ऐसे में जेनेटिकली मोडिफाइड गेहूं की एक किस्म लगातार घटती पैदावार से परेशान किसानों को राहत दे सकती है. गेहूं की यह किस्म अर्जेंटीना की एक कंपनी ने विकसित की है, जो सूखे में भी बेहतर उपज देती है. लेकिन इस एचबी4 गेहूं की आलोचना भी हो रही है.