2024 में ‘ऑरा’ बना जर्मन युवाओं का पसंदीदा शब्द
जर्मनी के युवाओं बीच साल 2024 के सबसे लोकप्रिय शब्द के रूप में ‘ऑरा’ को चुना गया है. आइए जानते हैं क्या है इसका मतलब और बीते सालों में कौन से शब्द बने युवाओं की पहली पसंद.
‘ऑरा’ का मतलब
अंग्रेजी भाषा के शब्द ‘ऑरा’ का मतलब किसी चीज, इंसान या जगह के आसपास महसूस होने वाली खास तरह की रहस्यमयी ऊर्जा है. जर्मन युवा जिस इंसान या चीज को ‘कूल’ समझते हैं उसके लिए रोजमर्रा और सोशल मीडिया पर इसका खूब इस्तेमाल करते हैं.
कहां हुई घोषणा
जर्मनी के शहर फ्रैंकफर्ट में आयोजित पुस्तक मेले में ऑरा को ‘जर्मन यूथ वर्ड ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया. यह पुस्तक मेला 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया गया था.
कैसे हुआ लोकप्रिय
युवाओं के बीच यह शब्द 2020 से खूब लोकप्रिय होना शुरु हुआ जब डच स्टार फुटबॉलर वेयजिल वान डाइक के बारे में न्यूयॉर्क टाइम्स में एक शीर्षक के साथ लेख छपा, जिसका मतलब है: समाधान महंगे हैं. ‘ऑरा’ अनमोल है.
किसे मिला दूसरा स्थान
‘टालाहॉन’ को दूसरा और ‘शेयेरे’ को तीसरा स्थान हासिल हुआ है. ‘टालाहॉन’ अरबी भाषा से लिया गया शब्द है, जिसे मूल अर्थ में किसी को बुलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. टिक-टॉक पर युवा इस शब्द का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं.
गेमिंग से आया शब्द
‘शेयेरे’ जिसका जर्मन भाषा में मतलब कैंची है, युवाओं के बीच गेमिंग की दुनिया से लोकप्रिय हुआ शब्द है. इसे गुनाह कबूलने या किसी बात का पछतावा होने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
कौन करता है चुनाव
साल 2008 से लांगेनशाइड नाम का जर्मन पब्लिशिंग हाउस युवाओं के बीच लोकप्रिय शब्दों का चयन कर रहा है. लेकिन साल 2020 से 11 से 20 साल की उम्र के युवाओं द्वारा इसका चयन किया जाता है.
पहले चुने गए ये शब्द
2023 में ‘गूफी’, 2022 में ‘स्मैश’, 2021 में ‘क्रिंज’, 2020 में ‘लॉस्ट’ सबसे लोकप्रिय शब्द बने. 2018 में ‘इयरनमान’ शब्द चुना गया, जिसका अर्थ सज्जन व्यक्ति है. लेकिन युवा इसे ऐसे शख्स के लिए इस्तेमाल करते हैं जिसने किसी के लिए कुछ खास किया हो. एवाई/आरपी