रेलवे मरम्मत के लिए जापान के विशालकाय रोबोट
जापान ऐसे विशालकाय रोबोट बना रहा है जो बड़ी-बड़ी मशीनों और रेलवे आदि में मरम्मत का काम कर सकते हैं. देखिए...
विशालकाय रोबोट "जिनकी"
एक विशाल मानवाकार रोबोट, जिसका नाम "जिनकी टाइप जीरो वर्जन 2.0" है, जापान रोबोट वीक में पेश किया गया.
कई कंपनियों का साझा प्रोजेक्ट
इस रोबोट का विकास मैन-मशीन सिनर्जी इफेक्टर्स, वेस्ट जापान रेलवे कंपनी और निप्पोन सिग्नल ने मिलकर किया है.
रेलवे मरम्मत के लिए
"जिनकी" रोबोट को खासतौर पर रेलवे मेंटेनेंस के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि ऊंची तारों की मरम्मत के दौरान काम करने वालों के लिए बिजली के झटकों और गिरने के खतरों को कम किया जा सके.
वीआर से नियंत्रण
रोबोट को मानव ऑपरेटरों द्वारा वीआर हेलमेट और रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल करके कंट्रोल किया जा सकता है, जिससे हाथों-हाथ काम हो जाता है.
अहसास भी है
मैन-मशीन सिनर्जी इफेक्टर्स के सीईओ डॉ. कानाओक ने बताया कि ऑपरेटर रोबोट की हरकतों को अपने शरीर के विस्तार की तरह महसूस कर सकते हैं.
10 मीटर की ऊंचाई
"जिनकी" रोबोट 40 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है और 10 मीटर की ऊंचाई तक पहुंच सकता है. भविष्य में इसे सिविल इंजीनियरिंग और सड़क निर्माण जैसे अन्य क्षेत्रों में इस्तेमाल करने की योजना है.