ऊपर से देखिए, पृथ्वी पर तबाही के मंजर
सूखी हुई झीलें, उजड़ते हुए जंगल और खंडहर होते शहर. धरती को ऊपर से देखने पर ऐसी तस्वीरें ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण आ रही तबाही के कुछ मंजर पेश करती हैं. देखिए...
इराक की सूखी हुई झील
बारिश कम होने के कारण इराक की यह झील रेतीले मैदान में बदल गई है.
स्पेन का सूखा
बार्सिलोना से करीब 100 किलोमीटर दूर साओ झील का पानी ऐसा सूख गया कि नाव तली में जा धंसी.
जंगल निगलती खदानें
गयाना में सोने की ये खदानें आस-पास के जंगलों को निगलती जा रही हैं.
फ्लोरिडा, सड़क या नहर
फ्लोरिडा में पानी इतना बरस रहा है कि सड़कों पर नहरें नजर आने लगी हैं.
फटने लगी जमीन
अमेरिका के यूटा में केजविल शहर में तापमान इतना बढ़ गया कि बर्फ पिघलने लगी और जमीन फटने लगी. 20 घरों को खाली कराना पड़ा.
फसलें तबाह
अर्जेंटीना के लोबोस में सोयाबीन और मकई की कई एकड़ फसल तबाह हो गई क्योंकि सूखा पड़ा है.
6 तस्वीरें
1 | 66 तस्वीरें