2050 तक वैश्विक जीवन प्रत्याशा करीब 5 साल बढ़ने की उम्मीद
एक नए शोध में अनुमान लगाया गया है कि वैश्विक स्तर पर लोगों की औसत जीवन प्रत्याशा अगले तीन दशकों में बढ़ सकती है.
पांच साल ज्यादा
ताजा अध्ययन कहता है कि 2050 तक वैश्विक जीवन प्रत्याशा लगभग पांच साल बढ़ जाएगी. हालांकि, इसमें यह भी कहा गया है कि मोटापा और उच्च रक्तचाप जैसे कारकों का मतलब है कि लोग अपने जीवन के अधिक साल खराब स्वास्थ्य में बिताएंगे.
शोध में क्या कहा गया
वॉशिंगटन विश्वविद्यालय में इंस्टिट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (आईएचएमईई) के शोध दल के प्रमुख वैज्ञानिक लियान ओंग कहते हैं, "जलवायु परिवर्तन और बढ़ते मोटापे और नशे की लत जैसे कारकों के कारण भविष्य के रुझान पिछले रुझानों से काफी अलग हो सकते हैं."
लंबी हो जाएगी उम्र
शोध दल का कहना है कि पुरुषों के लिए जीवन प्रत्याशा 71.1 वर्ष से बढ़कर 76 वर्ष और महिलाओं के लिए 76.2 वर्ष से बढ़कर 80.5 वर्ष होने की उम्मीद है.
कम जीवन प्रत्याशा वाले देशों को लाभ
जिन देशों में मौजूदा समय में जीवन प्रत्याशा कम हैं, उन्हें सबसे बड़ा लाभ देखने को मिलेगा. आईएचएमईई के निदेशक डॉ. क्रिस मरे ने कहा, "यह एक संकेत है कि उच्च और सबसे कम आय क्षेत्रों के बीच स्वास्थ्य असमानताएं बनी रहेंगी, लेकिन अंतर कम हो रहा है. उप-सहारा अफ्रीका में सबसे बड़ी वृद्धि की उम्मीद है."
स्थिति में सुधार
शोधकर्ताओं का कहना है कि यह रुझान काफी हद तक सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलों के कारण है जो हृदय रोग, कोविड-19, संक्रामक रोगों और पोषण संबंधी रोगों को नियंत्रण में रख रही है. इस पहल से रोग की रोकथाम और जीवित रहने की दर में सुधार हुआ है.
वायु प्रदूषण और धूम्रपान कितना जिम्मेदार
वायु प्रदूषण, धूम्रपान और जन्म के समय कम वजन भी महत्वपूर्ण कारक हैं, जिससे खराब स्वास्थ्य में जिंदगी के लंबे समय तक जीवन बीतता है और फिर जल्दी मृत्यु हो जाती है. एए/सीके (रॉयटर्स,डीपीए)