ताइवान में सबसे ज्यादा बढ़ेंगे करोड़पतिः रिपोर्ट
स्विस बैंक यूबीएस की ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट 2024 के मुताबिक अगले पांच साल में ब्रिटेन में करोड़पतियों में कमी होगी, जबकि अमेरिका, जापान और ताइवान जैसे देशों में यह संख्या तेजी से बढ़ेगी.
कहां बढ़ेंगे करोड़पति
स्विस बैंक यूबीएस की रिपोर्ट कहती है कि 2028 तक अमेरिका और फ्रांस में करोड़पतियों की संख्या में 16 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है. जर्मनी में 14 प्रतिशत, जापान में 28 फीसदी, स्पेन में 12 फीसदी और इटली में 9 फीसदी की वृद्धि होने की संभावना है.
भारत में 22 फीसदी वृद्धि
2028 तक भारत में करोड़पतियों की संख्या 2023 के 8,68,671 से बढ़कर 1,061,463 हो जाने का अनुमान है जो पांच साल में 22 फीसदी की वृद्धि होगी. करोड़पतियों की संख्या बढ़ने के मामले में भारत दुनिया में 11वें नंबर पर आंका गया है.
ताइवान में सबसे ज्यादा वृद्धि
ताइवान में करोड़पतियों की संख्या में सबसे तेज वृद्धि 47 फीसदी की होने की संभावना है, जिसका मुख्य कारण वहां का माइक्रोचिप उद्योग है.
वैश्विक धन में वृद्धि
रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल दुनिया में धन बढ़ा है. 2023 में वैश्विक धन में 4.2 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि 2022 में इसमें 3 फीसदी की कमी आई थी.
एशिया-प्रशांत क्षेत्र की वृद्धि
पिछले 15 वर्षों में एशिया-प्रशांत क्षेत्र में धन में सबसे अधिक वृद्धि हुई है, जो लगभग 177 फीसदी है. एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कर्ज में भी सबसे अधिक वृद्धि हुई है, जो 2008 से 192 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गया है.
ब्रिटेन में घटेंगे करोड़पति
ब्रिटेन में 2028 तक लगभग 17 प्रतिशत करोड़पति कम हो जाने संभावना है. रिपोर्ट कहती है अगले पांच साल में ब्रिटेन में करोड़पतियों की संख्या 3,061,553 से घटकर 2,542,464 रह जाएगी. इसका कारण रूस के खिलाफ प्रतिबंधों का प्रभाव और "नॉन-डोम" टैक्स स्टेटस को खत्म करना बताया गया है.
नीदरलैंड्स में गिरावट
नीदरलैंड्स में भी करोड़पतियों की संख्या में भी चार फीसदी की कमी आएगी, और यह 1,231,625 से घटकर 1,179,328 हो जाएगी.
अध्ययन का दायरा
रिपोर्ट में "धन" को वित्तीय और वास्तविक संपत्तियों के मूल्य के रूप में परिभाषित किया गया है, जिसमें 56 बाजार शामिल हैं. यह वैश्विक धन का लगभग 92.2 फीसदी हिस्सा है.