वर्षावनों को धरती के फेफड़े कहते हैं लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा वर्षावन अमेजन बड़ी मात्रा में ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन करने लगा है. यह उत्सर्जन इटली या स्पेन के ग्रीनहाउस उत्सर्जन से भी ज्यादा है. अमेजन साल भर में जितना कार्बन सोखता है, उससे भी ज्यादा का उत्सर्जन कर रहा है. इसका वैश्विक स्तर पर बहुत बुरा प्रभाव हो सकता है.