गिर अभ्यारण्य एशियाई शेरों की आखिरी बसाहट है. यह नेशनल पार्क इन संकटग्रस्त जानवरों के संरक्षण की कामयाबी की एक मिसाल है. हालांकि, अब शेरों की आबादी इतनी बढ़ गई है कि उनके लिए ये जगह छोटी पड़ रही है. जगह और खाने की तलाश में मजबूर होकर शेरों को इंसानी बस्तियों में दाखिल होना पड़ रहा है. इससे शेरों और लोगों के बीच संघर्ष का जोखिम बढ़ता जा रहा है. क्या दोनों प्रजातियां मिल-जुलकर रह पाएंगी?