जब नन्ही पोलर भालू पहली बार निकली टहलने
जर्मनी के हैम्बुर्ग के एक चिड़ियाघर में एक नन्ही पोलर भालू को पहली बार अपने बाड़े के बाहरी हिस्से में टहलने दिया गया. उसकी मां उससे बस एक कदम दूर थी. देखिये क्या किया नन्ही भालू ने.
रोमांचकारी अनुभव
दिसंबर 2022 में जब हैम्बुर्ग के टियरपार्क हागेनबेक चिड़ियाघर में 21 साल की ध्रुवीय भालू विक्टोरिया ने एक बच्चे को जन्म दिया था, तब वहां काफी हलचल मच गई थी. अब वो बच्ची छह महीने की हो गई और समय आ गया है कि वो पहली बार अपनी मां के साथ बाहरी बाड़े में घूम फिर सके.
नामकरण का इंतजार
नन्ही शावक जिज्ञासा के साथ लेकिन सावधानीपूर्वक ऊंचे नीचे रास्तों पर अपनी मां के पीछे पीछे चली. वो अब काफी बड़ी हो गई है और उसका वजन 40 किलो हो चुका है, लेकिन अभी तक उसका नाम नहीं रखा गया है. पिछले महीने ही चिड़ियाघर आने वाले लोगों को इजाजत दी गई कि वो उसके नाम के लिए चार विकल्पों में से एक को चुनें - अनूक, ताल्वी, स्मिला और सनफ्लावर.
कैद में जन्म
दर्शक शावक को देखकर बहुत खुश थे और उसे भी दर्शकों को देखकर जिज्ञासा हो रही थी. उसकी मां विक्टोरिया का भी इसी चिड़ियाघर में 2002 में जन्म हुआ था. अपनी बेटी के जन्म से पहले वह ही यहां पैदा हुई आखिरी मादा पोलर भालू थी. दुनिया में करीब 25,000 पोलर भालू बचे हैं, जिसकी वजह से उन्हें गंभीर रूप से लुप्तप्राय माना जाता है.
पानी में उतरा जाए या नहीं
ऐसा लग रहा था जैसे शावक यह तय नहीं कर पा रही थी कि अपने बाड़े के "बर्फीले सागर" में उतरे या नहीं. अंत में उसने एक डुबकी मारने का फैसला कर ही लिया, लेकिन तुरंत पानी से बाहर निकल आई और दौड़ कर पत्थरों पर चढ़ गई.
अनुभव से सीखना जरूरी
शावक को जून में पहली बार पानी में उतारा गया था, हालांकि उस समय ऐसा उसके बाड़े के अंदर ही किया गया था. पशु चिकित्सक माइकल फ्लूगर कहते हैं, "एक युवा पशु के लिए सबसे अच्छा यही है कि उसकी दिनचर्या में विविधता हो और वो बाहरी बाड़े में नए अनुभवों से खूब सीखे."
मां की चौकन्नी निगाहें
जंगली वातावरण में बिना सेफ्टी ग्लास के एक पोलर भालू और उसके शावक को इतने करीब से देखना संभव नहीं होगा. शीशा होने के बावजूद मां विक्टोरिया दर्शकों को सावधानी से देख रही है. वो अगले करीब दो सालों तक अपनी बेटी का ख्याल रखती रहेगी और उसे कभी भी अकेला नहीं छोड़ेगी.
सोने का समय हो गया
रोमांचकारी समय बिताने के बाद नन्ही भालू अपनी मां के पंजों पर सो गई. वो अपने पिता 'काप' से नहीं मिली है, जिसे कार्ल्सरूह चिड़ियाघर से लोन पर लाया गया था. 'काप' तीन साल विक्टोरिया के साथ प्रेम से रहा और फिर उसे वहीं लौटा दिया गया. (क्लाउडिया डेन)