क्रिसमस आया, सांता क्लॉज क्या गिफ्ट लाया
क्रिसमस का समय, दान का समय भी होता है. दुनिया भर के कई देशों में सांता क्लॉज गिफ्ट बांटते हैं या अच्छे कामों के लिए पैसे जुटाते हैं. कभी-कभी, जो सबसे ज्यादा मायने रखता है वह है ग्रैंड एंट्री.
मोटरसाइकिल पर सांता
राइडिंग सांतास हार्ले डेविडसन क्लब के सदस्य 6 दिसंबर को सेंट निकोलस डे पर सांता क्लॉज की पोशाक में जर्मनी के नॉयस्टाड अन डेयर वेनस्ट्रासे से गुजरते हुए. ये सांता क्लॉज बच्चों को टॉफी बांटते हैं और पास ही मौजूद बीमार बच्चों के आश्रम के लिए पैसे इकट्ठा करते हैं.
इटली के सुपरहीरो के साथ सांता क्लॉज
हर साल हजारों लोग ट्यूरिन में पापा नोएल चैरिटी कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों के अस्पताल के लिए पैसे जुटाने आते हैं. यहां की एक खास बात यह है कि कुछ लोग सांता क्लॉज की जगह सुपरहीरो की तरह कपड़े पहनते हैं और अस्पताल के सामने वाले हिस्से से नीचे उतरते हैं.
मरीजों का मनोरंजन
हैम्बर्ग के इप्पेनडॉर्फ यूनिवर्सिटी अस्पताल में रस्सी से उतरते हुए यह दमकल कर्मचारी बहुत ऊंचाई पर काम करने का आदी है. यहां भी सेंट निकोलस डे पर सांता क्लॉज की पोशाक पहने लोगों ने बीमार बच्चों को हैरत में डाला ताकि उनका ध्यान थोड़ी देर के लिए अस्पताल की रोजमर्रा की जिंदगी से हट जाए.
थोड़ा अलग क्रिसमस
एक ओर जहां यूरोप बर्फबारी के बीच क्रिसमस मनाने की तैयारी कर रहा है, वहीं दक्षिणी गोलार्ध में स्थित बोलीविया के ला पाज शहर के केंद्र में धूप और गर्मी के बीच सांता क्लॉज की ड्रेस में लोग परेड करते हैं.
सांता संडे
अमेरिका के न्यूरी, मेन में सांता संडे कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोग स्की करते हुए. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग पूरे देश से यहां पहुंचते हैं. इनका मकसद एक एनजीओ के लिए फंड इकट्ठा करना है. यह एनजीओ क्षेत्र में युवा शिक्षा और मनोरंजन को बढ़ावा देता है.
संदेश लाया सांता
सौर ऊर्जा से चलने वाली इस खास नाव पर सवार सांता क्लॉज को हाउसी झील के पार ब्रांडेनबर्ग के हिमेलफोर्ट स्थित क्रिसमस डाकघर तक ले जाया जा रहा है. क्रिसमस के मौके पर बच्चे 40 सालों से अपनी इच्छा वाली चिट्ठी वहां भेज रहे हैं. हिमेलफोर्ट जर्मनी के सात क्रिसमस पोस्ट ऑफिस में सबसे बड़ा है, जहां हर साल करीब तीन लाख खाते आते हैं.
खिलाड़ी सांता
इस तस्वीर में जहां तक नजर जाए, वहां तक सांता की टोपी दिखती है. एडवेंट के दूसरे संडे को जर्मनी भर से लगभग 880 खिलाड़ी सांता क्लॉज ने मिषेनडॉर्फ के छोटे से शहर में दौड़ लगाई. सेंट निकोलस रन इस क्षेत्र की एक परंपरा है और 2024 में 16वीं बार आयोजित की गई. दौड़ लगाने वालों ने 10 किलोमीटर तक की दूरी पूरी की और बच्चों ने भी इसमें भाग लिया.
कंसर्ट में सांता की पोशाक वाले गायक
हर साल दिसंबर में टोक्यो स्टेशन क्वायर, जिसमें पूरी तरह से शौकिया गायक शामिल होते हैं, टोक्यो स्टेशन पर प्रदर्शन करते हैं. वे कार्यक्रम के लिए सांता क्लॉज की ड्रेस पहनते हैं. 2024 में इस संगीत कार्यक्रम ने जापान की राजधानी के सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन स्टेशन की 110वीं वर्षगांठ भी मनाया.
सर्फिंग सांता
सर्फर क्रेटन वॉल (बाएं) डाउन सिंड्रोम के साथ पैदा हुए थे. सर्फिंग सांता इवेंट में उन्हें मार्क गाब्रिएल से सहारा मिलता है, जो सांता क्लॉज के पहनावे में हैं. कैलिफोर्निया के डाना पॉइंट में यह कार्यक्रम 2010 से आयोजित किया जा रहा है और यह ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के लिए धन जुटाता है.