कॉकरोच को बना दिया रोबोट
ये मशीनी कॉकरोच बड़े काम के हैं. साईबॉर्ग कॉकरोच लोगों की जान बचा सकते हैं, जासूसी कर सकते हैं और वहां पहुंच सकते हैं जहां इंसान या कोई और मशीन नहीं जा सकती. देखिए, जापानी वैज्ञानिकों का यह कमाल.
साईबॉर्ग कॉकरोच
जापान की थिन फिल्म डिवाइस लैब ने ये साईबॉर्ग कॉकरोच बनाए हैं, जो कई तरह के काम कर सकते हैं. लोगों की जान बचाने से लेकर जासूसी तक, इनके बहुत सारे उपयोग हैं.
सोलर सेल का कमाल
इन रोबोटिक कॉकरोच की पीठ पर सोलर सेल लगे हैं जिनसे इनकी बैट्री चार्ज होती है. वैज्ञानिक केंजिरो फुकुदा और उनकी टीम ने इन्हें बनाया है.
बड़े काम का कॉकरोच
वैज्ञानिक बताते हैं कि अगर भूकंप आए तो मलबे के नीचे दबे हुए लोगों तक पहुंचने और उनकी जगह का पता लगाने में ये साईबॉर्ग बेहतरीन काम करेंगे.
बैट्री और सेंसर
साईबॉर्ग कॉकरोच दरअसल, बैट्री और सेंसर ढो रहे कॉकरोच हैं जिनकी गति और दिशा को वैज्ञानिक रिमोट से संचालित करते हैं.
मैडागास्कर कॉकरोच
वैज्ञानिकों ने कॉकरोच की प्रजाति मैडागास्कर को चुना है जो थोड़े चौड़े होते हैं और इनके पंखों के कारण सेंसर लगाना भी आसान है.
पारदर्शी फिल्म
सेंसर्स के जरिए सिग्नल भेजते हैं. इन पर लगी फिल्म को पारदर्शी रखा गया है ताकि सिग्नल आते जाते रहें.
मशीनों से बेहतर
पहले वैज्ञानिकों ने इसी आकार के रोबोट बनाए थे लेकिन उनकी बैट्री छोटी होने के कारण बहुत जल्दी खत्म हो जाती है. असली कॉकरोच को चलने फिरने के लिए बैट्री की जरूरत नहीं पड़ती तो वैज्ञानिक उनका इस्तेमाल करना चाहते हैं.