2024 में कितनी आगे बढ़ी ईवी
2024 में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) ने दुनियाभर में एक बार फिर से तेजी से बढ़ोतरी की. चीन में ईवी की बढ़ती मांग, यूरोप और अमेरिका में विस्तार और विभिन्न देशों में इस तकनीक को अपनाने का सिलसिला जारी रहा.
कैसी रही इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री?
2024 में इलेक्ट्रिक वाहनों की वैश्विक बिक्री में 25 फीसदी का इजाफा हुआ. कुल मिलाकर 1.52 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए, और यह संख्या साल के अंत तक और बढ़ने का अनुमान है. ये आंकड़े रो मोशन संस्था द्वारा दिए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के मुताबिक, 2025 में दुनियाभर में बेचे गए हर पांचवें वाहन का संबंध इलेक्ट्रिक वाहनों से होगा.
कौन से देश में ईवी की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा बढ़ी?
मेक्सिको में ईवी की बिक्री पिछले साल के मुकाबले पांच गुना बढ़ी. इसका मुख्य कारण चीन की ऑटो कंपनी बीवाईडी की गाड़ियां थीं. हालांकि, चीन की जनसंख्या बहुत बड़ी है, और वहां के बाजार में 40 फीसदी की बढ़ोतरी मेक्सिको के मुकाबले कहीं ज्यादा वाहनों को दिखाती है. ब्रिटेन में करीब 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि फ्रांस और जर्मनी में बिक्री में गिरावट आई. वहीं, नॉर्वे में 90 फीसदी नई कारें इलेक्ट्रिक थीं.
ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक वाहन कौन सा था?
2024 में, वैश्विक और यूएस दोनों बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी टेस्ला मॉडल वाई रही. इसके बाद टेस्ला मॉडल 3 का नाम था. मॉडल वाई 2020 में लॉन्च हुआ था, और इसके आधार मॉडल की कीमत लगभग 45,000 डॉलर है. वहीं, मॉडल 3 कार 2017 में आई थी और इसकी शुरुआती कीमत 42,000 डॉलर के आसपास है. दोनों गाड़ियों को अमेरिका में 7,500 डॉलर का टैक्स क्रेडिट भी मिलता है.
क्या टेस्ला का बाजार घट रहा है?
वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में टेस्ला की हिस्सेदारी अक्टूबर तक 17 फीसदी रही, जबकि अमेरिका में यह 49 फीसदी थी. इसका मतलब है कि टेस्ला अभी भी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है, लेकिन धीरे-धीरे अन्य कंपनियां जैसे जीएम, फोर्ड और होंडा भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी कर रही हैं.
इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य और पर्यावरणीय असर
इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी के अनुसार, सड़क परिवहन ऊर्जा से जुड़े सभी वैश्विक उत्सर्जन का लगभग एक-छठा हिस्सा जिम्मेदार है. अगर इलेक्ट्रिक वाहनों को बड़े पैमाने पर अपनाया जाता है, तो यह जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने में काफी मददगार हो सकता है. इस बदलाव से ऊर्जा की खपत को भी साफ-सुथरा किया जा सकता है और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता घटाई जा सकती है.
कैसा होगा 2025
2024 में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. चीन, यूरोप, और अमेरिका जैसे प्रमुख क्षेत्रों में ईवी की बिक्री बढ़ी है और अब ये वाहन मुख्यधारा के रूप में तेजी से अपनाए जा रहे हैं. टेस्ला की बढ़ती प्रतिस्पर्धा और कम कीमतों में बढ़ोतरी, इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य को और भी उज्ज्वल बना रही है. वीके/एए (एएफपी)