भयावहः भूमध्य सागर में बचाए गए सैकड़ों लोग
एक ही नाव पर सवार 394 लोगों को बीच समुद्र में डूबने से कैसे बचाया गया, देखिए ये दिल दहलाने वाली तस्वीरें.
इस पार या उस पार
एक ही नाव पर सवार ये 394 लोग बेहतर जिंदगी की तलाश में भूमध्य सागर पार करने की कोशिश में थे.
बीच समुद्र में बचाया गया
जर्मनी और फ्रांस की सामाजिक संस्थाओं के दो जहाजों ने इन लोगों को ट्यूनिशिया के समुद्र में उत्तर अफ्रीकी तट से 68 किलोमीटर दूर बीच समुद्र में बचाया.
छिलते बदन, पिसते बच्चे
आप्रवासियों की नौका ठसाठस भरी थी और लोगों के बदन एक दूसरे से छिलकर घायल हो रहे थे. इनमें बच्चे भी थे.
डूबने का डर
नौका के इंजन ने काम करना बंद कर दिया था जिस कारण हालात गंभीर हो गए थे. उसमें पानी भरने लगा था.
कहां कहां के लोग
इस नौका पर सवार ज्यादातर लोग मोरक्को, बांग्लादेश, मिस्र और सीरिया के थे.
डूबते को दिखा तिनका
जब लोगों ने बचाने वाले जहाज देखे तो उन तक पहुंचने के लिए कुछ लोगों ने पानी में छलांग भी लगा दी.
घायलों को मिला इलाज
कम से कम छह लोगों को इटली के कोस्टगार्ड ने इलाज के लिए अपने सरंक्षण में ले लिया है क्योंकि उनकी हालत गंभीर है.
बढ़ रहे हैं भागने वाले
हाल के महीनों में लीबिया और ट्यूनिशिया से यूरोप की ओर जाने वालीं ऐसी नौकाओं की संख्या में खासी बढ़ोतरी हुई है.
बढ़ रहे हैं भागने वाले
संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी संस्था इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन का कहना है कि इस साल अफ्रीका और मध्य पूर्व से भागते 1,100 से ज्यादा लोग समुद्र में डूबकर मर चुके हैं.