ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने बिखरा इंग्लैंड, अब विश्वकप से बाहर होने का खतरा
दो मैच पहले तक विश्वकप के प्रबल दावेदार माना जा रहे इंग्लैंड के लगातार दो मैच हारने के बाद विश्वकप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.
ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत
विश्वकप में अब तक सिर्फ एक मैच हारी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही. ओपनिंग करने आए कप्तान एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने शुरुआत थोड़ी धीमी की. पहले 10 ओवर में महज 39 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 22वें ओवर में 123 के स्कोर पर गिरा जब वॉर्नर 61 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हो गए.
फिंच की कप्तानी पारी
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उस्मान ख्वाजा महज 23 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन फिंच ने 116 गेंदों में 100 रन की पारी खेली. वो 35वें ओवर में आउट हुए तब तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 185 रन बना लिए थे.
फिर कोई बड़ा स्कोर नहीं कर सका
फिंच और वार्नर के अलावा कोई और बड़ा स्कोर नहीं कर सका. पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 34 गेंदों पर 38 रन बनाए. पांचवे नंबर पर खेलने आए ग्लेन मैक्सवेल 8 गेंदों पर 12 रन बनाए. वो तेज स्कोर करने के चक्कर में कैच आउट हो गए. मार्कस स्टोइनिस 15 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गए.
कैरी ने आगे बढ़ाया स्कोर
एलेक्स कैरी ने 27 गेंदों पर 38 रन बनाए. पैट कमिंस 1 रन बनाकर आउट हो गए. कैरी की पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया 285 रन बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की पारी में 50 ओवर में 7 विकेट खोए. इंग्लैंड की गेंदबाजी इस मैच में अच्छी नहीं रही. क्रिस वोक्स ने 10 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा कोई गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका.
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
श्रीलंका से पिछला मैच हारने के बाद विश्वकप से बाहर होने के कगार पर खड़ी इंग्लैंड के लिए यह मैच बहुत जरूरी था. पारी की शुरुआत करने के लिए जेम्स विंस और जॉनी बेयरस्ट्रॉ कुछ खास कमाल नहीं कर सके. विंस बिना खाता खोले ही आउट हो गए. दूसरे ओपनर बेयरस्ट्रॉ भी महज 27 रन बना सके.
गिरते गए इंग्लैंड के विकेट
पहला विकेट गिरने के बाद आए जो रूट बस 8 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन महज 4 रन बना सके. जोस बटलर 25, क्रिस वोक्स 26, मोइन अली 6, आदिल राशिद 25, जोफ्रा आर्चर 1 और मार्क वुड बस 1 रन बना सके.
बेन स्टोक्स अकेले खड़े रहे
एक तरफ से विकेट गिरते रहे और दूसरे सिरे पर बेन स्टोक्स खड़े रहे. स्टोक्स ने 115 गेंदों पर 89 रन बनाए. लेकिन दूसरे छोर से कोई पार्टनरशिप ना होने के चलते उनकी ये पारी काम नहीं आई. इंग्लैंड 44.4 ओवर में 221 रन ही बना सकी और 64 रन से मैच हार गई.
ऑस्ट्रेलिया की अच्छी गेंदबाजी
बल्लेबाजी में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रही ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी गेंदबाजी की. तीन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पूरी इंग्लिश टीम को समेट दिया. जेन बेहरनडॉर्फ ने 10 ओवर में 44 रन देकर 5 विकेट, मिशेल स्टार्क ने 8.4 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट और मार्कस स्टोइनिस ने 7 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया.