ब्राजील का बेस्ट बार्बर कौन
ब्राजीलियाई संगीत और रियो डे जेनेरो की गर्मी भरे दिन में एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. यह मुकाबला बेस्ट बार्बर के लिए हुआ.
बार्बर बैटल
रियो डे जेनेरो में नाइयों के बीच हुए अनोखे मुकाबले में देशभर के 90 नाई शामिल हुए. यहां इन्होंने कैंची से बालों पर अपनी कला दिखाई.
रंग और डिजाइन
मुकाबले के दौरान इन नाइयों ने वॉलंटियर्स के बालों पर अलग-अलग तरह के प्रयोग किए.
डिजाइन पर जोर
रियो के मादुरेरा पड़ोस के एक पार्क में जमा हुए नाइयों ने वॉलंटियर्स के सिर को अपना कैनवास बनाया, बालों को रंगा और सजाया ताकि ऐसे स्टाइल बनाए जा सकें जो बिल्कुल अलग नजर आएं.
10 साल से हो रही प्रतियोगिता
नाइयों के बीच यह मुकाबला बीते 10 साल से हो रहा है. इस प्रतियोगिता में पहले जहां देश भर से नाई आते थे अब अड़ोस-पड़ोस के देशों के भी नाई इसमें शामिल होने लगे.
मुकाबला क्यों
हर साल होने वाले इस मुकाबले का मकसद विजेताओं के करियर को बढ़ावा देना और अंतररार्ष्ट्रीय ध्यान आकर्षित करना है.
पेशे को महत्व
इस कार्यक्रम को कराने वाली एरिका नून्स ने कहा, "10 साल पहले, नाई मेरे दादा के समय से ही एक चीज थी, कोई भी इस पेशे पर भरोसा नहीं करता था. नाइयों की प्रतियोगिता इस पेशे को महत्व देने के लिए शुरू हुई."
देश-विदेश के बार्बर
बोलिविया से आए एक नाई एलन गोंजालेस ने कहा, "हम बहुत अच्छी तरह से तैयार और उत्सुक हैं."
रिंग के अंदर नाई
एमएमए जैसे रिंग के अंदर नाई चार अलग-अलग श्रेणियों में जीतने के लिए मुकाबला करते हैं. नाइयों के काम का मूल्यांकन जजों का एक पैनल करता है.
कौन बना विजेता
मैग्निफिक के नाम से मशहूर मार्सेलो एंडरसन ने ड्रॉइंग श्रेणी में जीत हासिल की. उन्होंने अपने क्लिपर्स का इस्तेमाल करके युवा ग्राहक के सिर के किनारे दो पुरुषों के चित्र बनाए. एए/वीके (रॉयटर्स)