नया साल, नई महंगाई
2022 की शुरुआत भारतीयों के लिए महंगाई के झटके के साथ हो रही है. कार से लेकर एटीएम से पैसे निकालने तक महंगा हो रहा.
एटीएम से निकासी पर ज्यादा शुल्क
मुफ्त निकासी की सीमा खत्म होने के बाद एटीएम से नकद निकालने पर ज्यादा शुल्क देना होगा.
ऐप से खाना मंगाना महंगा
ऑनलाइन फूड ऑर्डर पर अब रेस्तरां के बजाय डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर से ही टैक्स वसूल होगा. ऐसे में ग्राहकों पर इसका बोझ पड़ सकता है. ऐप से टैक्सी और ऑटो बुक कराने पर भी जीएसटी लगेगा.
कार महंगी
साल 2021 में ऑटो कंपनियां महंगे कच्चे माल के कारण कारों की कीमत कई बार बढ़ा चुकी हैं. करीब 10 ऑटो कंपनियां अपनी कारों के अलग-अलग मॉडलों के दाम बढ़ा रही हैं.
पोस्ट बैंक के नियम बदले
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बेसिक बचत खाते से महीने में 4 बार से ज्यादा नकद निकालने पर प्रति निकासी कम से कम 25 रुपये देने होंगे.
जूते और कपड़े महंगे
नया साल कपड़ों और जूतों के शौकीनों के लिए झटका लेकर आया. जीएसटी दर 5 से बढ़कर 12 फीसदी होने से कपड़े और जूते महंगे हो गए.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें