इंटरनेट-कर्फ्यू, भारत फिर टॉप पर
इंटरनेट पर पाबंदी लगाने वालों में भारत सबसे अव्वल देश है. लगातार पांच साल से भारत इस सूची में पहले स्थान पर बना हुआ है. न्यूयॉर्क स्थित संस्था ‘एक्सेस नाऊ’ की बनाई सूची में बाकी देश कहां हैं, देखिए...
इंटरनेट पर पाबंदी
2022 में भी भारत ने ही इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पाबंदियां लगाईं. पूरी दुनिया में 187 बार इंटरनेट बंद करने की घटनाएं हुईं जिनमें 84 भारत में हुईं.
कश्मीर में सबसे ज्यादा
भारत में सबसे ज्यादा पाबंदियां भारतीय कश्मीर के इलाके में लगाई गईं. वहां 49 बार इंटरनेट बंद किया गया. 16 बार तो तीन-तीन दिन तक इंटरनेट कर्फ्यू रहा.
थोड़ा सा सुधार
वैसे भारत इस सूची में अव्वल है लेकिन 2017 के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि भारत में इंटरनेट बंद करने की घटनाएं 100 से कम हुईं.
दूसरे नंबर पर यूक्रेन
रूस के साथ युद्धरत यूक्रेन में 22 बार इंटरनेट को बंद किया गया. ऐसा 24 फरवरी को रूस द्वारा उस पर आक्रमण किए जाने के बाद हुआ.
तीसरा नंबर ईरान का
सूची में तीसरे नंबर पर ईरान रहा, जहां 2022 में बड़े सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए. वहां 18 बार इंटरनेट बंद करने की घटनाएं हुईं.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें