रिश्वतखोरी में और खराब हुई भारत की रैंकिंग
रिश्वतखोरी पर नजर रखने वाली संस्था ट्रेस (TRACE) के मुताबिक 2020 के मुकाबले भारत की रैंकिंग और खराब हो गई है. देखिए, 2021 की रैंकिंग...
भारत और रिश्वतखोर हुआ
2021 की ट्रेस रैंकिंग में भारत 82वें नंबर पर है. पिछले साल उसकी रैंकिंग 77 थी. रैंकिंग तय करते वक्त सरकार से उद्योगपतियों के संपर्क को भी ध्यान में रखा जाता है.
सबसे ईमानदार देश
इस रैंकिंग के मुताबिक दुनिया के सबसे ईमानदार देश हैं, क्रमशः डेनमार्क, नॉर्वे और स्वीडन.
टॉप 10 ईमानदार
फिनलैंड, न्यूजीलैंड, जर्मनी, नीदरलैंड्स, स्विट्जरलैंड, यूके और कनाडा टॉप 10 में शामिल हैं.
सबसे रिश्वतखोर देश
ट्रेस रैंकिंग में नॉर्थ कोरिया को दुनिया का सबसे रिश्वतखोर देश बताया गया है. उसके बाद तुर्कमेनिस्तान और फिर इरिट्रिया का नंबर आता है.
टॉप 10 रिश्वतखोर
वेनेजुएला, सोमालिया, साउथ सूडान, यमन, इक्वेटोरियल गिनी, कंबोडिया सीरिया और चाड दुनिया के सबसे ज्यादा रिश्वतखोर देशों में शामिल हैं.
पाकिस्तान और चीन
भारत के दोनों पड़ोसी चीन और पाकिस्तान की रैंकिंग भारत से खराब है. पाकिस्तान 194 देशों में 150वें नंबर पर है जबकि चीन 135वें नंबर पर. अमेरिका 23वें नंबर पर है.