1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

महाराष्ट्र में अचानक कोरोना के मामले बढ़ने से चिंता

१९ फ़रवरी २०२१

महाराष्ट्र के मुंबई, अकोला, यवतमाल और अमरावती में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने कुछ नए प्रतिबंधों की घोषणा की है. मुंबई में भी कोविड नियमों को कड़ा कर दिया गया है.

https://p.dw.com/p/3paY3
तस्वीर: Imago Images/ZUMA Wire/A. Vaishnav

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस म्युटेशन के कई मामले सामने आए हैं और इस वजह से वैज्ञानिक भी हैरानी में पड़ गए हैं. करीब 75 दिनों के बाद महाराष्ट्र में गुरुवार को 5,000 केस सामने आए, सिर्फ मुंबई में ही इसी दिन 700 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अब तक 20,81,520 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 42 हजार के पार चली गई है. महाराष्ट्र में 51,669 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो चुकी है.

महाराष्ट्र सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विदर्भ के तीन जिले यवतमाल, अकोला और अमरावती के बड़े इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने और लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों को लगाने का आदेश दिया है. विदर्भ क्षेत्र के 11 जिलों के कलेक्टरों ने भी बढ़ते मामले को देखते हुए कड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. हालांकि संपूर्ण लॉकडाउन के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी जरूरी है.

महाराष्ट्र में चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय के प्रमुख डॉ. टीपी लहाणे ने समाचार चैनल एनडीटीवी को बताया है कि राज्य में म्यूटेशन के व्यवहार को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है कि यह कितना तेज या धीरे फैलता है. साथ ही उन्होंने बताया है कि म्यूटेशन को वायरस का अलग स्ट्रेन कहना जल्दबाजी होगी.

सख्ती बढ़ाई गई

अमरावती में शनिवार रात 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लगा रहेगा. लॉकडाउन के दौरान बाजार और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. हालांकि आवश्यक सेवाएं अप्रभावित रहेंगी. वहीं यवतमाल में लॉकडाउन तो नहीं लगाया गया है, लेकिन कई पाबंदियां जरूर लग गई हैं. यवतमाल के जिला अधिकारी देवेंद्र सिंह के मुताबिक जिले में स्कूल और कॉलेज 28 फरवरी तक बंद रहेंगे, जबकि शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत होगी. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन कोविड नियमों का पालन करना होगा. वहीं अकोला में प्रशासन ऐसे मॉल और रेस्तरां पर कार्रवाई करेगा जो कोविड नियमों का पालन नहीं करा रहे हैं. इसके अलावा अकोला में शादी समारोह और सामाजिक आयोजनों में 50 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक है.

Coronavirus in Indien Mumbai Passagiere in Regionalzug
लोकल ट्रेन में सफर करते यात्री.तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Kakade

बीएमसी ने मुंबई में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सख्ती से नियमों का पालन कराने और कोविड-19 प्रोटोकॉल को और सख्त कर दिया है. बीएमसी प्रमुख इकबाल सिंह ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. बीएमसी के मुताबिक अगर किसी इमारत में पांच या उससे अधिक मामले मिलते हैं तो वह सील कर दी जाएगी. होम क्वारंटीन किए मरीज के हाथों पर स्टांप लगाए जाएंगे. लोकल ट्रेन में बिना मास्क यात्रा करने वाले पर कड़ी नजर रखी जाएगी और इस काम के लिए तीन सौ मार्शल नियुक्त किए जाएंगे. बीएमसी का कहना है कि उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो मास्क नहीं लगा रहे हैं.

मोदी ने दिया स्वास्थ्य आपात वीजा का प्रस्ताव

इस बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के मुद्दे पर पड़ोसी देशों के साथ बैठक की. बैठक में मोदी ने पड़ोसी देशों के डॉक्टरों और नर्सों के लिए आपात स्थिति में एक दूसरे के देश में जाने के लिए विशेष वीजा योजना बनाने पर विचार करने को कहा. पड़ोसी देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 मैनेजमेंट की कार्यशाला को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कई अहम प्रस्ताव विचार के लिए सामने रखे. मोदी ने कहा, "इस महामारी से हमें सहयोग की मूल्यवान भावना प्राप्त हुई है. अपने खुलेपन और संकल्प के माध्यम से हमने विश्व में सबसे कम मृत्यु दर सुनिश्चित करने का प्रबंधन किया है. इसकी प्रशंसा की जानी चाहिए." साथ ही उन्होंने कहा, "हमारे क्षेत्र और विश्व की आशाएं टीकों की त्वरित तैनाती पर टिकी है. इसमें भी हमें इसी तरह के सहयोग की भावना बनाए रखनी है." इस कार्यशाला में भारत के 10 पड़ोसी देशों के अधिकारी मौजूद थे.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें