तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले, चिंता में सरकार
१७ मार्च २०२१देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. यह बैठक वर्चुअल तरीके से आयोजित की जा रही है. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक और हरियाणा में नए मामले तेजी से बढ़े हैं. सबसे खराब स्थिति महाराष्ट्र की है जहां मंगलवार को 17,864 लोग कोरोना संक्रमित मिले. महाराष्ट्र में अब तक 23 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि कोरोना के कारण 52,909 लोगों की जान जा चुकी है. चिंता इस बात की भी है कि देश में मिल रहे नए मरीजों में 61 प्रतिशत के करीब महाराष्ट्र से हैं. केंद्रीय टीम ने अपनी रिपोर्ट में महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर के बारे में चेताया है.
कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में बिगड़ते हालात को देखते हुए ही केंद्र ने प्रभावित राज्यों से वायरस के प्रसार को थामने के लिए सख्त रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है. वहीं देश में एक दिन में कोविड-19 के 24,492 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,09,831 हो गई है, देश में लगातार छठे दिन 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.
राज्यों की सख्ती
मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी के बाद राज्य सरकार ने राजधानी भोपाल और इंदौर में बुधवार से रात का कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. वहीं राज्य के आठ अन्य जिलों में रात 10 बजे सभी दुकानें बंद होंगी. यह फैसला मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में लिया गया. चौहान ने कहा कि जो लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उनपर जुर्माना लगाया जाए.
गुजरात के चार बड़े शहरों में रात का कर्फ्यू दो घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है. अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में अब रात के दस बजे से लेकर सुबह के छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा. पहले यह रात के 12 बजे से रहता था. दूसरी ओर देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के तहत मंगलवार को तीस लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया.