भारत में कहां कम है वायु प्रदूषण
दिल्ली समेत भारत के कई शहर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में गिने जाते हैं, लेकिन भारत के कई शहरों की वायु गुणवत्ता अच्छी भी है. जानिए कौन से हैं वो शहर.
आइजॉल
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) नियमित रूप से देश के कई शहरों में वायु की गुणवत्ता पर नजर रखता है. नवंबर 2022 की शुरुआत में पूर्वोत्तरी राज्य मिजोरम की राजधानी आइजोल की एक्यूआई 22 दर्ज की गई, जिसे अच्छी श्रेणी में माना जाता है. तुलना के लिए इसी अवधि में दिल्ली की एक्यूआई 424 रही.
कर्नाटक के तीन शहर
कर्नाटक के उत्तरी हिस्से में स्थित बागलकोट में 39 एक्यूआई दर्ज की गई, जो की अच्छी श्रेणी में है. राज्य के दक्षिणी हिस्से में स्थित चामराजनगर की एक्यूआई 40, यानी अच्छी श्रेणी में पाई गई. कर्नाटक के ही विजयपुरा में एक्यूआई 46 दर्ज की गई. यह भी अच्छी श्रेणी में है.
भिलाई
छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर भिलाई में 41 एक्यूआई दर्ज की गई. यह भी अच्छी श्रेणी में है.
गंगटोक
सिक्किम की राजधानी गंगटोक में एक्यूआई 27 दर्ज की गई.
मैहर
मध्य प्रदेश के मैहर में वायु गुणवत्ता का स्तर 48 दर्ज किया गया, जो कि अच्छी श्रेणी में है.
पुदुचेरी
अपने सुंदर समुद्र तटों के लिए जाने जाने वाले पुदुचेरी में एक्यूआई 38 दर्ज की गई.
शिलॉन्ग
एक और पूर्वोत्तरी राज्य मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग की वायु गुणवत्ता 20 दर्ज की गई.
सिवसागर
पूर्वोत्तर स्थित असम के सिवसागर में एक्यूआई 22 दर्ज की गई.
तिरुवनंतपुरम
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में वायु की गुणवत्ता का स्तर 42 पाया गया है. यह भी 'अच्छी' श्रेणी के अंदर है.