सिलिकॉन वैली में भारतीय दिग्गजों का डंका
भारतीय मूल के लोग दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों पर ऊंचे पदों पर काबिज हैं. भारत में पढ़ाई के बाद वे दिग्गज आईटी कंपनियों की कमान संभाल रहे हैं. जानिए वे कितनी सैलरी पाते हैं.
पराग अग्रवाल, पद- सीईओ, ट्विटर
पढ़ाई- आईआईटी बॉम्बे, वेतन- करीब 8 करोड़ रुपये सालाना (बोनस अलग से)
सुंदर पिचाई, पद- सीईओ, अल्फाबेट
पढ़ाई- आईआईटी खड़गपुर, वेतन- 751 करोड़ रुपये सालाना
सत्या नडेला, पद- सीईओ, माइक्रोसॉफ्ट
पढ़ाई- मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेतन- 315 करोड़ रुपये सालाना
शांतनु नारायण, पद- सीईओ, एडोब
पढ़ाई- ओस्मानिया यूनिवर्सिटी, वेतन- 345 करोड़ रुपये सालाना
संजय महरोत्रा, पद- सीईओ, माइक्रॉन
पढ़ाई- BITS, पिलानी, वेतन- 150 करोड़ रुपये सालाना
जॉर्ज कूरियन, पद- सीईओ, नेटऐप्प
पढ़ाई- आईआईटी मद्रास, वेतन- 108 करोड़ रुपये सालाना
निकेश अरोरा, पद- सीईओ, पालो ऑल्टो नेटवर्क्स
पढ़ाई- आईआईटी, बीएचयू, वेतन- 17 करोड़ रुपये सालाना
दिनेश पालीवाल, पद- निदेशक, हरमन इंटरनेशनल
पढ़ाई- आईआईटी रुड़की, वेतन- 11 करोड़ रुपये सालाना
8 तस्वीरें
1 | 88 तस्वीरें