इन देशों में पढ़ना पसंद करते हैं भारतीय छात्र
भारतीय छात्र उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अब ज्यादा संख्या में विदेश जा रहे हैं. बेहतर शिक्षा, रोजगार के अवसर और स्कॉलरशिप उन्हें विदेश जाने के लिए आकर्षित कर रहे हैं. जानिए, किन देशों में जा रहे हैं छात्र.
अमेरिका
महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, बिहार और यूपी से ज्यादा छात्रा अमेरिका जा रहे हैं. वे वहां एमआईटी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला ले रहे हैं.
इंग्लैंड
भारत से विदेश जाने वाले छात्रों की इंग्लैंड भी पसंदीदा जगह है. वे यहां की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैंब्रिज, इंपीरियल कॉलेज लंदन, किंग्स कॉलेज और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में दाखिला लेना पसंद करते हैं.
ऑस्ट्रेलिया
हाल के सालों में ऑस्ट्रेलिया भारतीय छात्रों के लिए पसंदीदा ठिकाना बना है. वे यहां पढ़ाई के बाद आसानी से नौकरी ढूंढ लेते हैं. ऑस्ट्रेलिया के कई विश्वविद्यालय स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी चला रहे हैं जिससे छात्रों का वहां जाकर पढ़ना आसान हुआ है.
जर्मनी
जर्मनी ने हाल के सालों में भारतीय छात्रों को खूब लुभाया है. भारतीय छात्र वहां विज्ञान, मेडिसिन और इंजीनियरिंग में दाखिला ले रहे हैं. भारतीय छात्रों में म्यूनिख टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लुडविग मैक्समिलियन यूनिवर्सिटी और बर्लिन में हुम्बोल्ट विश्वविद्यालय पसंदीदा है.
कनाडा
कनाडा जाने के लिए पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली के छात्र खूब दिलचस्पी दिखाते हैं. वे वहां की यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो, यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया और यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा में दाखिला लेना पसंद करते हैं.