पढ़ाई के लिए कौन सा देश जाना पसंद करते हैं भारतीय छात्र
2019 में उच्च शिक्षा के लिए 7,70,000 भारतीय छात्र विदेश गए थे और 2024 तक यह संख्या लगभग 18 लाख बढ़ने का अनुमान है. जानते हैं भारतीय छात्रों को कौन सा देश भा रहा है.
कनाडा है पहली पसंद
विदेश में उच्च शिक्षा पर कंसल्टिंग फर्म रेडसीर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में उच्चा शिक्षा हासिल करने के लिए 2,20,000 भारतीयों ने कनाडा की यात्रा की, इसके बाद भारतीय छात्रों की पसंद अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया है.
अमेरिका में बेहतर भविष्य की तलाश
अच्छी शिक्षा और बेहतर भविष्य की तलाश में लाखों भारतीय छात्र विदेश पढ़ने जाते हैं. साल 2019 में 2,02,000 छात्रों ने पढ़ाई के लिए अमेरिका को चुना.
ऑस्ट्रेलिया भी पसंद
रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा, अमेरिका और ब्रिटेन के अलावा छात्र ऑस्ट्रेलिया में भी पढ़ना पसंद करते हैं. 2019 के आंकड़ों के मुताबिक 1,43,000 छात्रों ने उच्च शिक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालयों में दाखिला लिया.
क्या पढ़ते हैं भारतीय छात्र
विदेश में उच्च शिक्षा का विकल्प चुनने वाले अधिकांश भारतीय छात्र स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए वहां जाते हैं.
अरबों डॉलर होते हैं खर्च
विदेश में पढ़ने वाले ये छात्र सामूहिक रूप से वार्षिक आधार पर अनुमानित 28 अरब डॉलर खर्च करते हैं.
पंजाब और आंध्र प्रदेश से सबसे ज्यादा छात्र जाते हैं विदेश
देश के सभी राज्यों के मुकाबले पंजाब और आंध्र प्रदेश से सबसे अधिक 12 फीसदी छात्र विदेश पढ़ने के लिए गए थे. अन्य राज्यों में महाराष्ट्र से 11 फीसदी छात्र विदेश गए. वहीं गुजरात से 8, कर्नाटक से 5 और तमिलनाडु से 7 और बाकी राज्यों से 45 फीसदी छात्र विदेशों में पढ़ने गए.