2022 में दोगुने हुए टूरिस्ट
कोविड महामारी का मारा पर्यटन दोबारा सरपट दौड़ रहा है. 2022 में पर्यटक 2021 से दोगुने हो गए. भारत तो 2019 से भी ऊपर निकल चुका है.
सरपट दौड़ता पर्यटन
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि 2021 के मुकाबले 2022 में दोगुनी संख्या में लोगों ने सैर-सपाटा किया. पिछले साल 91.7 करोड़ पर्यटक दुनिया घूमे.
सबसे ज्यादा टूरिस्ट गए
2022 में जिन दस देशों में सबसे ज्यादा टूरिस्ट पहुंचे, वे थे - थाईलैंड, अमेरिका, फ्रांस, इटली, यूके, जर्मनी, स्पेन, मेक्सिको और तुर्की.
सबसे ज्यादा टूरिस्ट निकले
जिन देशों से सबसे ज्यादा लोग घूमने निकले, वे थे – यूके, चीन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कोरिया, जर्मनी, फ्रांस, और अमेरिका.
2019 तक नहीं पहुंचे
मैड्रिड स्थित वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन ने कहा है कि इतने अच्छे नतीजों की उम्मीद नहीं थी. हालांकि 2019 के मुकाबले अभी यह संख्या 63 प्रतिशत पर ही है.
सबसे ज्यादा अरब से
रिपोर्ट कहती है कि महामारी के दौर से तुलना करें तो मध्य-पूर्व के देशों में सबसे ज्यादा सुधार हुआ है. वहां महामारी से पहले की तुलना में 2022 में 83 प्रतिशत पर्यटक लौटे.
यूरोप भी वापसी पर
यूरोप, अमेरिका और अफ्रीका में भी अच्छा सुधार दर्ज हुआ. यूरोप में 80 प्रतिशत टूरिस्ट आए जबकि अमेरिका और अफ्रीका में महामारी से पहले की तुलना में 65 प्रतिशत टूरिस्ट लौटे.
एशिया में धीमी प्रगति
एशिया में अभी 23 प्रतिशत टूरिस्ट ही लौटे हैं लेकिन उसकी वजह चीन की सीमा पाबंदियों को माना जा रहा है. भारत में तो पर्यटकों की संख्या 2019 से ज्यादा हो चुकी है.