जब अच्छे इंटरनेट कनेक्शन के लाले पड़े हों तो कोई मेटावर्स में क्या खाक इंजॉय करेगा. ऊपर से करे भी कैसे अगर पहले हजारों रूपये VR हेडसेट और दूसरे गैजेट्स खरीदने में लगाने पड़ें. यानि कुल मिला के इस वर्चुअल दुनिया में भी अमीरों की ही मौज है. देखिए कि ऐसा क्यों हो रहा है.