इस्राएल: होलोकॉस्ट में मारे गए 60 लाख यहूदियों की याद
२८ अप्रैल २०२२इस्राएल में 28 अप्रैल का दिन होलोकॉस्ट की याद में समर्पित किया गया. मकसद था उन 60 लाख यहूदी महिला, पुरुष और बच्चों को याद करना जिनकी नाजियों और उनके सहयोगियों ने मिलकर हत्या की थी. इस्राएल के तेल अवीव में सुबह दो मिनट के लिए साइरन बजाए गए. उस समय सड़कों पर कारें थम गईं और लोग जहां थे वहीं ठहर गए और मरने वालों की याद किया.
इस्राएल के शीर्ष अधिकारियों के साथ होलोकॉस्ट मेमोरियल डे कार्यक्रम में शामिल होने जर्मन संसद की अध्यक्ष बेर्बेल बास पहुंचीं. कार्यक्रम याद वाशेम होलोकॉस्ट मेमोरियल में आयोजित हुआ. समारोह में जर्मन संसद की ओर से श्रद्धांजली दी गई. संसद के कार्यक्रम में होलोकॉस्ट के पीड़ितों के नाम पढ़े गए. इससे पहले वहां की संसद क्नेसेट में बेर्बेल बास ने इरमा नाथन की याद में मोमबत्ती जलाई. नाथन एक यहूदी महिला थीं जिन्हें 80 साल पहले जर्मन शहर डुइसबुर्ग के अपने गृहनगर को छोड़ना पड़ा था. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 1942 में नाजी सेना ने उनकी हत्या कर दी थी. उनके पति और दो बच्चे भी नाजियों के हाथों मारे गए थे.
याद वाशेम में होलोकॉस्ट के स्मृति दिवस का कार्यक्रम एक दिन पहले ही शुरु हो गया था. उसमें इस्राएली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने होलोकॉस्ट को याद रखने के महत्व के बारे में बताया. इस मौके पर नफ्ताली ने कहा, "आज कल की बुरी से बुरी जंग भी होलोकॉस्ट के जैसी नहीं है. किसी की भी तुलना होलोकॉस्ट से नहीं की जा सकती." उन्होंने कहा, "नाजी चाहते थे कि सारे यहूदियों का शिकार कर डालें और हर एक को खत्म कर दें."
जर्मनी की सरकारी रेल सेवा डॉयचे बान के प्रमुख रिचर्ड लुत्स ने भी याद वाशेम में हुए समारोह में हिस्सा लिया और श्रद्धांजली दी. वह खुद फ्रेंड्स ऑफ याद वाशेम नामक संस्था के सदस्य हैं और उसकी तरफ से उन्होंने एक लाल और सफेद पुष्पांजलि अर्पित की. इस साल मेमोरियल कार्यक्रम की थीम थी "ट्रेन राइड्स टू रूइन: डिपोर्टेशन ऑफ ज्यूज ड्यूरिंग होलोकॉस्ट." उस दौरान यहूदियों को दूर दराज की जगहों तक ले जाने में रेलवे का खूब इस्तेमाल हुआ था.
समारोह में हिस्सा लेने के बाद लुत्स ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमारी पूर्ववर्ती संस्था यूरोप के यहूदियों, सिन्ती और रोमा समुदाय के लोगों को ले आने ले जाने और उनकी हत्या से गहराई तक जुड़े थे. लाखों लोगों को ट्रेनों से ही उनकी आखिरी मंजिल तक ले जाया गया था."
इस्राएल के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 161,400 होलोकॉस्ट सर्वाइवर इस्राएल में रहते हैं. इनकी औसत उम्र इस समय 85.5 साल है. इनमें से 1000 से भी ज्यादा लोगों की उम्र आज 100 से भी ऊपर है. पूरी दुनिया में 2020 के अंत तक यहूदियों की तादाद 1.52 करोड़ थी. इनमें से सबसे ज्यादा करीब 70 लाख यहूदी केवल इस्राएल में ही रहते हैं.
आरपी/एनआर (डीपीए)