सीमित उपलब्धता के कारण मध्य पूर्व में पानी बेहद कीमती संसाधन है. यह संघर्ष की भी वजह बनता है. ऐसे में इस्राएल समंदर के पानी का खारापन मिटाकर अपनी एक सूख रही झील को भर रहा है. यह दुनिया में अपनी तरह का पहला प्रॉजेक्ट है. इससे ना केवल पानी की आपूर्ति बढ़ेगी, बल्कि पड़ोसियों से रिश्ते भी मजबूत हो सकते हैं.