अंतरिक्ष यात्रा से लौटे जापानी अरबपति
२० दिसम्बर २०२१46 साल के मीजावा फैशन की दुनिया के बड़े उद्योगपति और कलाकृतियों का संग्रह करने के शौकीन हैं. उन्होंने आठ दिसंबर को कजाखस्तान के बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी. इस उड़ान में उनके साथ थे उनके सहायक योजो हिरानो और रूसी अंतरिक्ष यात्री एलेग्जेंडर मिसुर्किन.
सोमवार, 20 दिसंबर को तीनों कजाख स्टेप्पीस पर उतरे. उन्होंने यह यात्रा एक सोयूज यान में की और इसी के साथ मीजावा एक दशक से भी ज्यादा की अवधि में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर जाने वाले पहले पर्यटक बने. इस दौरान वो सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरें डालते रहे और अपने फॉलोवर्स का मनोरंजन करते रहे.
अंतरिक्ष में जीवन की झलक
उन्होंने अंतरिक्ष से उनके गृह क्षेत्र जापान के चिबा प्रांत की तस्वीर और शून्य ग्रैविटी में चाय बनाते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली. उन्होंने अंतरिक्ष में साफ अंडरवियर की कमी पर भी चर्चा की.
यूट्यूब पर अपने 10 लाख फॉलोवर्स के लिए उन्होंने अंतरिक्ष में दांत कैसे साफ किए जाते हैं, चाय कैसे पी जाती है, सोया कैसे जाता है और शौच कैसे किया जाता है जैसे वीडियो साझा किए. वो जब केंद्रीय कजाखस्तान के कसबे जेजकाजगान से करीब 150 किलोमीटर दूर धरती पर उतरे तो वहां बर्फीला मौसम और शून्य से नीचे तापमान था.
उतरने के वीडियो में तीनों को मुस्कुराते हुए देखा गया. 2023 में जब मीजावा स्पेसएक्स के साथ चांद की यात्रा पर जाएंगे तो वो उस अभियान के पहले निजी यात्री होंगे. 2019 में सॉफ्टबैंक को अपना ऑनलाइन फैशन बिजनेस जोजो बेचने वाले मीजावा ऐसे आठ लोगों की तलाश में हैं जो 2023 में चांद की यात्रा पर उनके साथ जाएंगे.
इसके लिए आवेदकों को एक मेडिकल टेस्ट और एक इंटरव्यू पास करना है. उनकी यात्रा से एक दशक के अंतराल के बाद अंतरिक्ष पर्यटन में रूस की वापसी हुई है. इस दशक में रूस को अमेरिका से बढ़ती प्रतियोगिता का सामना करना पड़ा है. यह साल निजी अंतरिक्ष यात्रा के क्षेत्र में एक नया मोड़ लाया.
अंतरिक्ष पर्यटन का साल
मस्क, जेफ बेजोस और रिचर्ड ब्रैंसन जैसे अरबपतियों ने इसी साल अंतरिक्ष की व्यावसायिक पर्यटन उड़ानों की शुरुआत की. खुद पैसे दे कर अंतरिक्ष जाने के इच्छुक लोगों को अंतरिक्ष में भेजने का रूस का लंबा इतिहास है और वो इस क्षेत्र में अपना रुतबा कायम रखना चाहता है.
अमेरिका कंपनी स्पेस एडवेंचर्स के साथ मिलकर रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस ने 2001 के बाद सात पर्यटकों को आईएसएस भेजा है. नासा ने 2011 में जब अपने स्पेस शटल को सेवानिवृत्त किया तब रूस के पास आईएसएस में लोग और रसद भेजने का एकाधिकार हो गया.
तब से रूस ने अंतरिक्ष में पर्यटकों को भेजन भी बंद कर दिया. फिर नासा ने रूस के सोयूज यानों में सीटों को खरीदना शुरू करे दिया और नौ करोड़ डॉलर प्रति सीट की दर से सारी सीटें खरीद लीं. इससे पर्यटन उड़ाने खत्म हो गईं.
फिर 2020 में जब स्पेसएक्स ने पहली बार अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस पहुंचाया तो उसके बाद से नासा ने उससे उड़ानें खरीदना शुरू कर दिया. इससे रूस का एकाधिकार खत्म हो गया और उसकी माली रूप से कमजोर अंतरिक्ष एजेंसी का राजस्व और घट गया.
अब अंतरिक्ष पर्यटन के इस नए दौर से रॉसकॉसमॉस की फिर से कमाई होने लगी है. संस्था इस बिजनेस को और आगे बढ़ाने की योजना बना रही है.
सीके/एए (रॉयटर्स, एएफपी)