1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजजापान

रोमांटिक जीवन में जापानी, कोरियाई सबसे पीछे

२३ दिसम्बर २०२४

एक फ्रांसीसी रिसर्च कंपनी के वैश्विक सर्वेक्षण के अनुसार, जापानी लोग अपने सेक्स और रोमांटिक जीवन से सबसे कम संतुष्ट हैं, उसके बाद दक्षिण कोरियाई लोग हैं.

https://p.dw.com/p/4oUZt
जापान में एक प्रेमी जोड़ा
जापान में एक प्रेमी जोड़ातस्वीर: Behrouz Mehri/AFP/Getty Images

पेरिस स्थित इप्सोस मुख्यालय द्वारा 31 देशों में किए गए सर्वेक्षण के नतीजों के मुताबिक केवल 37 प्रतिशत जापानी लोग अपनी सेक्स और रोमांटिक जिंदगी से संतुष्ट हैं. इसी तरह दक्षिण कोरियाई लोग भी नाखुश हैं, जिनकी यौन संतुष्टि 45 प्रतिशत के साथ दूसरे सबसे खराब स्थान पर है. इसकी तुलना में भारत और मेक्सिको के 76 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि वे अपने सेक्स और रोमांटिक जीवन से संतुष्ट हैं.

बढ़ रही हैं जापान में साके बनाने वाली महिलाएं

घटती जन्म दर से जूझ रहे जापान और कोरिया

दोनों एशियाई प्रतिद्वंद्वी एक समान जनसांख्यिकीय संकट से जूझ रहे हैं, जहां उनकी जन्म दर लगातार कम हो रही है. दोनों देशों के अधिकारियों का कहना है कि जन्म दर का घटना देश के लिए चिंता का विषय है.

जापान और दक्षिण कोरिया प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन दोनों ही दीर्घकालिक जनसांख्यिकीय संकट से पीड़ित हैं, वहां के अधिकारियों ने खतरनाक रूप से कम जन्म दर की चेतावनी दी है.

इस साल जून में जापानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की जन्म दर को "गंभीर स्थिति" बताते हुए कहा था कि पिछले साल यह 1.20 थी, जो लगातार आठवें साल रिकॉर्ड पर सबसे निचला स्तर था. लेकिन जापान की जन्म दर अभी भी पड़ोसी दक्षिण कोरिया से अधिक है, जहां जन्म दर दुनिया में सबसे कम मात्र 0.72 है.

पार्क में एक जापानी जोड़ा
सर्वे के मुताबिक केवल 37 प्रतिशत जापानी लोग अपनी सेक्स और रोमांटिक जिंदगी से संतुष्ट हैंतस्वीर: Shingo Tosha/AFLO/IMAGO

दक्षिण कोरिया की स्थिति खराब

सर्वेक्षण से यह भी पता चला कि दक्षिण कोरियाई लोग अपने "पार्टनर और जीवनसाथियों के साथ संबंधों" से सबसे कम संतुष्ट महसूस करते हैं, जबकि जापानी दूसरे सबसे खराब स्थान पर हैं.

जब उनसे पूछा गया कि उन्हें जीवन में कितना "प्यार महसूस होता है",  केवल 51 प्रतिशत जापानी लोगों ने हां में उत्तर दिया, जो सर्वेक्षण में शामिल किसी भी देश की सबसे कम दर है. इसी प्रश्न पर,दक्षिण कोरिया और इटली के 63 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने हां में जवाब दिया और जापानी नागरिकों से थोड़े संतुष्ट थे.

मेकअप के बजाए, असलियत को अपनाती दक्षिण कोरियाई लड़कियां

इप्सोस ने कहा कि असंतोष आंशिक रूप से "जापानी लोगों के व्यक्तित्व का परिणाम है, जो रोमांस के मामले में अपनी भावनाओं और दृष्टिकोण को व्यक्त करने में अच्छे नहीं हैं."

जापानी अधिकारियों ने इस साल टोक्यो में एक डेटिंग ऐप भी लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य देश की गिरती जन्म दर को बढ़ावा देने के प्रयासों को बढ़ाना है. ऐप के यूजर्स को यह घोषित करना होगा कि वे कानूनी रूप से सिंगल हैं, साथ ही एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करना होगा कि वे शादी करने के लिए तैयार हैं.

एए/वीके (एएफपी)