यूरोप में गई कितनों की नौकरी
कई दशकों बाद इतनी ऊंची महंगाई दर और यूक्रेन युद्ध का असर झेल रहे यूरोप में कई कंपनियों ने छंटनी की घोषणा की है. एक नजर यूरोप में रोजगार के हालात पर.
ऑटो क्षेत्र
स्वीडन की कंपनी वॉल्वो 2,900 लोगों को नौकरी से निकालने की घोषणा कर चुकी है. स्वीडन की ही ऑटोलिव कंपनी ने जून में 8,000 लोगों को निकालने की घोषणा की. बहुराष्ट्रीय कंपनी स्टेलैंटिस भी 2,300 लोगों को निकाल रही है.
भोजन, रिटेल और कंज्यूमर उत्पाद
फ्रांस की रिटेल चेन कैरफोर 979 लोगों तक को नौकरी से निकाल सकती है. ब्रिटेन में खाना डिलीवर करने वाली कंपनी डेलीवरू 350 लोगों को निकाल सकती है. चश्मे बेचने वाली जर्मन कंपनी 2025 तक सैकड़ों नौकरियां खत्म कर देगी. ब्रिटेन का सुपरमार्केट समूह सेंसबरी अपने दो डिपो बंद करने वाला है, जिससे 1,400 लोगों की नौकरी जाएगी. जर्मनी की ऑनलाइन फैशन कंपनी जलांदो भी सैकड़ों नौकरियां खत्म कर सकती है.
उद्योग और इंजीनियरिंग
चीनी कंपनी ब्रिटिश स्टील ने 260 नौकरियां खत्म करने की घोषणा की है. लिफ्ट बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी कोन 1,000 लोगों को नौकरी से निकालेगी. स्वीडन की स्टील कंपनी साब करीब 1,000 लोगों को नौकरी से निकालेगी. बैटरी बनाने वाली जर्मन कंपनी वार्टा 88 नौकरियां खत्म करेगी.
टेक क्षेत्र
ब्रिटेन की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बीते इस दशक के अंत तक 55,000 लोगों को नौकरी से निकालेगी. मेडिकल उपकरण बनाने वाली डच कंपनी फिलिप्स 6,000 नौकरियां खत्म करेगी. एरिक्सन 8,500 कर्मचारियों को, वोडाफोन करीब 12,000 कर्मचारियों को और जर्मन सॉफ्टवेयर कंपनी एसएपी 3,000 कर्मचारियों को निकालेगी.
टेक की सूची लंबी है
इसके अलावा फिनलैंड की नोकिया 208 लोगों को, टेलीकॉम इटालिया 2,000 लोगों को, स्विट्जरलैंड की सुरक्षा कंपनी डोरमाकाबा 800 लोगों को और कंप्यूटर उपकरण बनाने वाली कंपनी लॉजिटेक करीब 300 लोगों को नौकरी से निकालेगी.
बैंकिंग क्षेत्र
जर्मनी का सबसे बड़ा बैंक डॉयचे बैंक अगले कुछ सालों में 17,000 नौकरियां खत्म करना चाह रहा है. ब्रिटेन का स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक 100 से ज्यादा लोगों को निकाल रहा है. स्विस बैंक यूबीएस हजारों लोगों को निकालने पर विचार कर रहा है.
अन्य क्षेत्र
केमिकल बनाने वाली जर्मन कंपनी बीएसएफ 2,600 लोगों को, स्पेन की दवा कंपनी ग्रिफोल्स करीब 2,300 लोगों को, पैकेजिंग का सामान बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी स्टोरा एन्सो 1,150 लोगों को और विशेष केमिकल बनाने वाली जर्मन कंपनी एवोनिक 200 लोगों को नौकरी से निकाल रही है. सीके/एए (रॉयटर्स)