1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया के लिए अब तक का सबसे गर्म महीना जुलाई

२१ जुलाई २०२३

पहले से ही इस महीने कई सारे रिकार्ड्स टूट गए हैं. अब नासा ने भी यह कह दिया है कि रिकॉर्ड रखना शुरू होने से अब तक का सबसे गर्म महीना होगा जुलाई.

https://p.dw.com/p/4UDV3
तापमान बढ़ने के असर यूरोप से लेकर एशिया, अफ्रीका और अमेरिका तक में साफ साफ नजर आ रहा है.
तापमान बढ़ने के असर यूरोप से लेकर एशिया, अफ्रीका और अमेरिका तक में साफ साफ नजर आ रहा है. तस्वीर: GUGLIELMO MANGIAPANE/REUTERS

जलवायु परिवर्तन के भयानक परिणाम दिखने शुरू हो गए हैं. दुनियाभर में भीषण गर्मी, बाढ़, बेमौसम बरसात जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं.  नासा के जलवायु क्लामेटोलॉजिस्ट गेविन श्मिट ने गुरुवार को कहा कि जुलाई 2023 संभवत: "सैकड़ों, नहीं तो हजारों वर्षों" में दुनिया का सबसे गर्म महीना होगा.

रोज टूट रहे हैं रिकॉर्ड

पहले से ही इस महीने कई सारे डेली रिकार्ड्स टूट गए हैं. यूरोपीय संघ और मेन विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सेटेलाइट से मिले डाटा से मॉडल जोड़ने वाले उपकरण के मुताबिक, ऐसे कई डेली रिकार्ड्स पहले ही टूट चुके हैं.

यूरोप में गर्मी से करीब 61,000 लोगों की जान गईः रिपोर्ट

भले ही, कुछ डाटा एक-दूसरे से अलग हैं, लेकिन भीषण गर्मी स्पष्ट है. यह डाटा अमेरिकी एजेंसियों की मासिक रिपोर्टों में जल्द ही जारी किये जाएंगे. श्मिट ने पत्रकारों के साथ नासा ब्रीफिंग में कहा, "हम पूरी दुनिया में अभूतपूर्व बदलाव देख रहे हैं. अमेरिका, यूरोप और चीन में हम जो हीटवेव्स देख रहे हैं, वो कई रिकार्ड्स तोड़ रही हैं."

इसका कारण वायुमंडल में ग्रीनहाउस गैसों को लगातार बढ़ते रहना है.
इसका कारण वायुमंडल में ग्रीनहाउस गैसों को लगातार बढ़ते रहना है.तस्वीर: Oscar Del Pozo/AFP/Getty Images

अल नीनो का कितना असर

इसके अलावा, प्रभावों को केवल अल नीनो मौसम पैटर्न के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है, जो "वास्तव में अभी-अभी आया है." हालांकि अल नीनो भी इसमें एक छोटी भूमिका निभा रहा है, "हम जो देख रहे हैं लगभग हर जगह, खासतौर महासागरों में हर तरफ गर्मी है. हम कई महीनों से गर्म इलाकों के बाहर भी रिकॉर्ड तोड़ समुद्री सतह का तापमान देख रहे हैं. अनुमान है कि यह जारी रहेगा. इसका कारण वायुमंडल में ग्रीनहाउस गैसों को लगातार बढ़ते रहना है."

तपती धरती पर घरों को ठंडा रखने की जद्दोजहद

फिलहाल की स्थिति देखते हुए ये संभावना बढ़ रही है कि 2023 रिकॉर्ड पर सबसे गर्म वर्ष होगा. श्मिट ने कहा, "लेकिन हमारा अनुमान है कि 2024 और भी अधिक गर्म वर्ष होगा, इस साल शुरू हुआ अल नीनो इस वर्ष के अंत तक चरम पर होगी."

कई महीनों से गर्म इलाकों के बाहर भी रिकॉर्ड तोड़ समुद्री सतह का तापमान देख रहे हैं.
कई महीनों से गर्म इलाकों के बाहर भी रिकॉर्ड तोड़ समुद्री सतह का तापमान देख रहे हैं.तस्वीर: NASA/AFP

तापमान बढ़ने के असर यूरोप से लेकर एशिया, अफ्रीका और अमेरिका तक में साफ साफ नजर आ रहा है. कहीं भारी सूखा है तो कहीं बाढ़ और कहीं भारी बरसात. यूरोप के कई इलाकों में रिकॉर्डतोड़ तापमान है लगभग यही हाल अमेरिका का भी है. चीन में भी कुछ जगहों पर तापमान ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. कई देशों की सरकारों को गर्मी से होने वाले खतरों के लिए चेतावनी जारी करनी पड़ी है.

पीवाई\एनआर (एएफपी)

6 जगहें, जिनके लिए लोग गर्मियों में ड्रेसडन घूमते हैं