दुनिया के सबसे बड़े वाइन उत्पादक
वाइन बनाने के मामले में इटली और फ्रांस की बादशाहत का अब तक भी कोई जवाब नहीं है. देखिए, दुनिया के वे देश जो सबसे ज्यादा वाइन उत्पादन करते हैं.
इटली की बादशाहत
इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ वाइन एंड वाइन (OIV) के आंकड़े बताते हैं कि 1995 से 2022 तक सबसे ज्यादा वाइन उत्पादन वाले देशों में पहले स्थान पर इटली और फ्रांस के बीच अदला-बदली होती रही है. लेकिन पिछले दस में से नौ साल इटली सबसे ऊपर रहा है.
फ्रांस भी पीछे नहीं
2022 में पहले नंबर पर इटली का नाम रहा जहां 45,616,000,00 लीटर वाइन बनी जबकि फ्रांस में 41,548,000,00 लीटर वाइन का उत्पादन हुआ.
स्पेन तीसरी वाइन-पावर
पिछले दस साल से स्पेन लगभग हमेशा तीसरे नंबर पर रहा है. पिछले साल वहां 3.1 अरब लीटर वाइन का उत्पादन हुआ.
अमेरिका और चीन
कुछ साल पहले तक चीन को उभरती हुई वाइन-पावर के रूप में देखा जाता था लेकिन पिछले एक दशक में वहां उत्पादन और घरेलू उपभोग दोनों में कमी आई है. 2022 में वह 1.6 अरब लीटर वाइन के साथ चौथे नंबर पर रहा जबकि अमेरिका 2.2 अरब लीटर वाइन उत्पादन के साथ तीसरे नंबर पर रहा.
दक्षिण अमेरिका
वाइन के मामले में चिली और अर्जेन्टीना दक्षिणी अमेरिका के सबसे बड़े देश हैं. 2022 में चिली में 1.2 अरब लीटर वाइन का उत्पादन हुआ और वह छठे नंबर पर था. अर्जेन्टीना में 1.17 अरब लीटर का उत्पादन हुआ और वह ऑस्ट्रेलिया के बाद आठवें नंबर पर था. सांतवें नंबर पर रहे ऑस्ट्रेलिया में 1.22 अरब लीटर वाइन बनाई गई.
जर्मनी से ऊपर दक्षिण अफ्रीका
यूरोप में जर्मनी को भी वाइन उत्पादक देशों की सूची में इज्जत के साथ देखा जाता है लेकिन इस साल वह दसवें नंबर पर है. वहां 90 करोड़ लीटर वाइन बनाई गई. उससे ज्यादा वाइन दक्षिण अफ्रीका में बनी जो एक अरब लीटर के साथ नौवें नंबर पर था.