बढ़ रहा है एक्सट्रीम टूरिज्म
टाइटन सबमरीन दुर्घटना ने दिखाया है कि एक अनूठे अनुभव के लिए कुछ लोग किस किस तरह के जोखिम उठाने को तैयार हैं. खतरनाक समुद्री यात्राएं हों, पूर्व युद्ध क्षेत्र हों या जंगल की सैर, एक्सट्रीम पर्यटन का कारोबार बढ़ रहा है.
टाइटैनिक पर्यटन
समुद्र की सतह से 13,000 फुट नीचे टाइटैनिक के मलबे तक पहुंचने की कोशिश करने वाली टाइटन पनडुब्बी में हुए विस्फोट ने उसमें सवार सभी पांच लोगों की जान ले ली. इस मशहूर मलबे को देखने की यात्रा शुरुआत 2021 में ही हो गई थी. उस समय प्रति व्यक्ति शुल्क था 2,50,000 डॉलर.
माउंट एवेरेस्ट की चढ़ाई
इस साल बसंत में करीब 600 पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचे. लेकिन इसी अवधि में दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश में 13 लोगों की जान भी चली गई. चार लोग अभी भी लापता हैं. कई कंपनियां और स्थानीय शेरपा एड्रिनैलिन रश की तलाश करने वालों की पहाड़ पर चढ़ने में मदद करते हैं, लेकिन 29,030 फुट की चढ़ाई करना आज भी एक जोखिम भरा काम है.
अंतरिक्ष की उड़ान
ब्लू ओरिजिन कंपनी 2021 से ही 10 मिनट लंबी अंतरिक्ष उड़ानें मुहैय्या करा रही है. सबसे पहला टिकट 2.8 करोड़ डॉलर में बिका था. वर्जिन गैलेक्टिक भी अगस्त 2023 से अंतरिक्ष उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है. आधे घंटे की यात्रा का शुल्क होगा 4,90,000 डॉलर प्रति व्यक्ति.
युद्ध से क्षतिग्रस्त सीरिया के इलाके
कई टूर ऑपरेटरों ने सालों तक चले गृह युद्ध से तबाह हो चुके सीरिया की यात्रा कराना फिर से शुरू कर दिया है. लेकिन आलोचकों का कहना है कि सरकार के नियंत्रण वाले इलाकों में पर्यटकों को ले जाने से असद के शासन को एक तरह से समर्थन मिलेगा. सालों तक चली लड़ाई में प्राचीन शहर पैलमाइरा जैसे कई आकर्षक स्थलों को भारी नुकसान पहुंचा.
यूक्रेन में मुक्त कराए गए शहरों की सैर
हाल के सालों में यूक्रेन के क्षतिग्रस्त चेर्नोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट के आस पास का इलाका पर्यटन के लिए बेहद आकर्षक जगह बन गया था. लेकिन 2022 में जब रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया तब यह सब बदल गया. लेकिन अब कुछ ऑपरेटर बूचा और इरपिन जैसे उन शहरों की यात्राएं ऑफर कर रहे हैं जिन्हें रूस के कब्जे से निकाल लिया गया है.
उत्तर कोरिया के लौह परदे के पार
उत्तर कोरिया दुनिया के सबसे अलग थलग और सब से कम पर्यटन वाले स्थानों में से है. इस समय तो कोविड महामारी की वजह से विदेशियों का देश में आना मना है, लेकिन कुछ टूर ऑपरेटर वहां के टूर जरूर आयोजित करते हैं. देश के अंदर प्रवेश करने के सख्त नियम हैं जिसकी सिर्फ कुछ लोग ही प्रवेश कर पाते हैं.
जंगल की चुनौतियों में पर्यटन
सर्वाइवल यात्राओं की भी मांग बढ़ी है. कई ऑपरेटरों के पास अलग अलग तरह के एडवेंचर पैकेज हैं, जिनके तहत रोमांच खोजने वाले ब्राजील के अमेजन वर्षावनों के अंदर जा सकते हैं. वहां उन्हें झूलों में सोना होता है, भोजन खोजना होता है और बिना माचिस या लाइटर के आग जलाना सीखना होता है.
बर्फीले अंटार्कटिका में पेंगुइन से मुलाकात
गहरी जेबों वाले अंटार्कटिका भी जा सकते हैं जहां उनकी पेंगुइनों से मुलाकात हो सकती है. धरती के सबसे दक्षिणी महाद्वीप तक पहुंचने के लिए दक्षिण अमेरिका से क्रूज लेना होता है. नहीं तो दक्षिणी ध्रुव तक सीढ़ी फ्लाइट भी उपलब्ध है. किराया, मात्र 76,000 डॉलर.