नोटों का गुलदस्ता गिफ्ट कर रहे हैं लोग
देश में आर्थिक संकट है. नोटों की कमी हो गई है. तो अब लोगों ने तोहफे में फूलों की जगह नोटों के गुलदस्ते देने शुरू कर दिए हैं.
नोटों के गुलदस्ते
लेबनान में नकदी की भारी कमी हो गई है. लोगों को नोट खोजे नहीं मिल रहे हैं तो करंसी नोट इतने कीमती हो गए हैं.
पाउंड और डॉलर भी
लोग इन गुलदस्तों में स्थानीय करंसी ही नहीं अमेरिकी डॉलर भी चाहते हैं.
फूल बहुत महंगे हैं
तमारा हरीरी नोटों के गुलदस्ते बनाते हैं. वह बताते हैं कि फूल बहुत महंगे हो गए थे तो उनका विकल्प चाहिए था. उन्होंने रॉयटर्स को बताया, "बेशक फूलों का कोई विकल्प नहीं हो सकता लेकिन फूलों के गुलदस्ते की कीमत 15-20 लाख लेबनीज पाउंड है. तो मुझे लगा कि लोग नोट देकर सामने वाले की मदद कर सकते हैं."
भारी आर्थिक संकट
लेबनान भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहा है जो अक्टूबर 2019 के बाद शुरू हुआ और कोविड महामारी के दौरान और गहरा गया.
गरीबी
देश की मुद्रा की कीमत 90 प्रतिशत तक गिर चुकी है और 80 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे गुजर कर रही है.
सबका फायदा
हरीरी कहते हैं कि ऐसे वक्त में एक-दूसरे की मदद करना बहुत जरूरी है. वह बताते हैं, "मुझे यकीन है कि यह आइडिया फैलेगा और अन्य लोग भी यही करना शुरू कर देंगे. इससे ना सिर्फ हमें मुनाफा होता है बल्कि तोहफा पाने वाले की मदद भी हो जाती है."
भारत के लिए नया नहीं
वैसे भारत में शादियों या अन्य मौकों पर नोटों की मालाएं पहनाने का चलन बरसों से रहा है.