कचरे से बना ली पवन चक्की
आर्थिक संकट से जूझ रहे लेबनान के दूर-दराज छोटे से कस्बे बेबनीन में एक मोहल्ला है जहां कभी बिजली नहीं जाती.
कूड़े से बना ली पवनचक्की
बेबनीन में रहने वाले मोहम्मद सबसाबी का पूरा मोहल्ला शुक्रगुजार है. उनकी वजह से सबके घरों में बिजली आ रही है.
इतनी बिजली कि काम चल जाए
25 साल के सबसाबी ने एक पवनचक्की बना ली है, जो इतनी बिजली पैदा कर रही है कि उनके और उनके पड़ोसियों के घर का काम चल जाता है.
बेकार की चीजों का कमाल
सबसाबी ने बेकार की चीजों को रीसाइकल करके यह पवनचक्की बनाई है. उन्होंने इसे नाम दिया है ग्रीन एक्स.
जेनरेटर बनाना थी चुनौती
मोहम्मद सबसाबी कहते हैं, “देश भर में बिजली की किल्लत है इसलिए मुझे कोई विकल्प खोजना था. मुझे पवन ऊर्जा का पता था लेकिन मकसद था एक जेनरेटर बनाना ताकि यह सस्ता पड़े.”
सौर पैनल भी हैं
सबसाबी ने सौर पैनल भी लगा रखे हैं जो कम हवा वाले दिनों में बिजली की कमी को पूरा कर देते हैं.
छह घरों को फायदा
सबसाबी की इस मेहनत का फल उनके आसपास के छह घरों को मिल रहा है. छोटी सी यह पवनचक्की चार घरों की बिजली की जरूरत को पूरा कर रही है जबकि दो के घरों की बत्तियां जल जाती हैं.