वे देश जहां वर्क वीजा मिलना आसान है
बहुत से भारतीय काम के लिए विदेश जाना चाहते हैं. ये उन देशों की सूची है, जहां का वर्क वीजा मिलना अन्य देशों की तुलना में आसान है.
कनाडा
इमिग्रेशन नीतियों के मामले में कनाडा दुनिया के सबसे लचीले देशों में से एक है. वहां हर साल बड़े पैमाने पर कुशल प्रवासी कामगारों को वर्क वीजा दिया जाता है. इनमें बहुत से भारतीय होते हैं.
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया का जनरल स्किल्ड माइग्रेशन प्रोग्राम विदेशों से कुशल कामगारों को आकर्षित करने के लिए ही बनाया गया है. हर साल करीब दो लाख लोगों को वर्क और फैमिली वीजा दिया जाता है. हाल के सालों में भारतीयों को मिलने वाले वीजा अन्य देशों की तुलना में कहीं ज्यादा हैं.
जर्मनी
जर्मनी में कुशल कामगारों की मांग बहुत ज्यादा है. आईटी, इंजीनियरिंग और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुशल लोगों के लिए यहां बहुत मौके हैं और कई तरह के वीजा उपलब्ध हैं. साथ ही अत्यधिक होनहार लोगों के लिए ईयू ब्लूकार्ड भी है.
न्यूजीलैंड
ऑस्ट्रेलिया की तरह न्यूजीलैंड में भी हर साल उन स्किल्स की सूची जारी होती है, जिनकी देश की अर्थव्यवस्था को जरूरत है. इस आधार पर सालाना वर्क वीजा दिए जाते हैं. बड़ी संख्या में भारतीयों के ये वीजा मिलते हैं.
सिंगापुर
अपनी मजबूत अर्थव्यवस्था और विदेशियों के लिए अच्छे माहौल के लिए जाना जाने वाला सिंगापुर कई तरह के वर्क वीजा देता है जिनमें इंपलॉयमेंट पास, एस पास, वर्क हॉलीडे पास और ट्रेनिंग इंपलॉयमेंट पास शामिल हैं.
आयरलैंड
आयरलैंड में क्रिटिकल स्किल्स इंपलॉयमेंट परमिट दिया जाता है, जिसका मकसद स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए विदेशों से कुशल कारीगरों को आकर्षित करना है. इसके जरिए स्थायी नागरिकता भी हासिल की जा सकती है.
संयुक्त अरब अमीरात
यूएई भारतीयों के लिए काफी समय से एक आकर्षक विकल्प रहा है. वहां के आसान वीजा नियम भारतीयों के लिए दुबई जाना और काम करना आसान बनाते हैं.
नीदरलैंड्स
विदेशों में काम करने की इच्छा रखने वाले भारतीयों के लिए नीदरलैंड्स भी एक विकल्प है जो वर्क या बिजनस वीजा देता है.