अजूबा है दुनिया की सबसे लंबी रेल सुरंग
दुनिया की सबसे लंबी रेल सुरंग स्विट्जरलैंड में है. इस शाहकार को जरूर देखना चाहिए. आइए, देखते हैं...
गॉटहार्ड
इसका नाम है गॉटहार्ड बेस टनल.
दो दशक
इसे बनने में 17 साल लगे हैं.
लंबाई
यह 57 किलोमीटर लंबी है.
कहां से कहां
यह दक्षिण और उत्तरी यूरोप को जोड़ेगी.
10 लाख ट्रकों की जगह
इस रास्ते पर रेल नहीं थी इसलिए 10 लाख ट्रक सामान लाते-ले जाते थे.
किसे पछाड़ा
अब तक की सबसे लंबी रेल सुरंग जापान में थी. यह 53.9 किलोमीटर लंबी है.
चैनल टनल
दुनिया की तीसरी सबसे लंबी रेल सुरंग 50.5 किलोमीटर लंबी चैनल टनल है जो यूके और फ्रांस को जोड़ती है.
कितना खर्च
इस प्रोजेक्ट पर 12.5 अरब डॉलर का खर्च आया है.
लोगों की मंजूरी
1992 में स्विट्जरलैंड में एक रेफरेंडम के जरिये इस सुरंग को बनाने का फैसला लिया गया.
2.3 किलोमीटर गहरा
सुरंग का एक हिस्सा तो जमीन के 2.3 किलोमीटर गहराई में है जहां तापामान 2.3 किलोमीटर है.
कितनी चट्टानें
इसे बनाने के लिए 73 अलग-अलग तरह की चट्टानें तोड़ी गईं जिनमें से कुछ ग्रेनाइट जैसी कठोर थीं तो कुछ चीनी जैसी नरम.
इतनी लंबी मशीन
जिस ड्रिलिंग मशीन का इस्तेमाल हुआ वह 410 मीटर लंबी है.
28 टन पत्थर
सुरंग बनाने में कुल मिलाकर 28 टन पत्थर निकला.
9 जानें
सुरंग बनाने में 9 मजदूरों की जान गई है.
2600 लोग
इस सुरंग को बनाने के लिए कुल 2600 लोगों ने काम किया है.
समय पर
सुरंग का निर्माण समय पर पूरा हुआ है और बजट भी उतना ही रहा, जितना तय किया गया था.
रोटरडैम से जेनोआ
ट्रेन का कनेक्शन नीदरलैंड्स के रोटरडैम से इटली के जेनोआ तक होगा.
दिसंबर से
रेल सेवाएं पूरी तरह दिसंबर में शुरू होंगी.
एक घंटा बचेगा
इस सुरंग के शुरू होने पर ज्यूरिख से मिलान के बीच की यात्रा एक घंटा छोटी होकर दो घंटे 40 मिनट की रह जाएगी.
सीधा रास्ता
अब तक इस रास्ते पर जो सुरंग थी वह 1980 में शुरू हुई थी. उसका रास्ता घुमावदार था. इसका रास्ता एकदम सीधा है.
17 मिनट में तीन सौ पार
इस सुरंग से सिर्फ 17 मिनट में 260 मालगाड़ियां और 65 सवारी गाड़ियां गुजरेंगी.