रियो में मोहब्बतें
ओलंपिक खेल का मेला नहीं है, भावनाओं का मेला है. यहां भावानाएं अपने उफान पर होती हैं. उसी उफान में प्यार उबल पड़ता है. देखिए, रियो से प्यार की तस्वीरें...
मुझसे शादी करोगी
चीन के डाइवर ही जी ने सिल्वर मेडल जीता था. साथ ही जिंदगी ने उन्हें एक और मेडल दे दिया.
प्रेमी ने किया प्रपोज
ही के प्रेमी किन काई ने पूरी दुनिया के सामने घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज किया.
छह साल लंबा रिश्ता
किन और ही का रिश्ता छह साल से जारी है. किन जिम्नास्ट हैं और उन्होंने भी रियो में ब्रॉन्ज जीता.
जीत का चुंबन
घुड़सवार शार्लोट जुआर्दिन ने गोल्ड जीतने के बाद अपने मंगेतर गोल्डिंग को किस कर लिया.
सबसे प्यारा कौन
ईरान के वेटलिफ्टर सोहराब मुरादी ने गोल्ड जीतने के बाद सबसे पहले अपने वेट को चूमा.
सजदा
जिस मैट पर जर्मन पहलवान डेनिस कुडला ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, उस पर उन्हें इतना प्यार आया कि उसका सजदा किया.
6 तस्वीरें
1 | 66 तस्वीरें